घर बैठे बनाए Mobile App और कमाए ढ़ेरो पैसे

0
430

ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए जितना सोशल मीडिया जरूरी है, उतना ही वेब पोर्टल और एप भी जरूरी है। आज के बदलते समय में Computer का इस्तेमाल कम ब्लकि Phone का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा। ऐसे में अगर आपके ऑनलाइन बिजनेस एप होना बहुत जरूरी है।

इंटरनेट पर तमाम तरह की वेबसाइटस उपलब्ध है जो कुछ ही क्षणों में बिना किसी प्रोग्रामिंग की जानकारी के मोबाइल एप बना देती है। लेकिन ऐसे एप की अपनी सीमाएं होती हैं। बनाने वाली वेबसाइट आपके एप में अपने विज्ञापन डाल देती है, ऐसे में यदि आप अपने विज्ञापन डालकर कमाई करना चाहते है तो उससे वंचित हो जाते है। अत; इस तरह की वेब साइट्स से एप बनाने की बजाय सीधे Android Studio सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपना एप खुद ही बना सकते है। इसके लिए केवल आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है…..

1- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर Android Studio सॉफ्टवेयर जो मुफ्त है डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करें।
2. अब Android Studio खोलें और Start a new Android Studio project पर क्लिक करे।

how-make-android-mobile-app-tutorial-in-hindi-3

3- यहां अपने एप का नाम दर्ज करें और आगे वाले स्टेप को फॉलो करें।

how-make-android-mobile-app-tutorial-in-hindi-4

4- नीचे के चित्र के अनुसार सबसे ऊपर कम से कम Android SDK चुने और नेक्स्ट बटन पर चटका लगा दें !

how-make-android-mobile-app-tutorial-in-hindi-5

5- ‘Blank activity’ चुने और Next पर क्लिक आगे बढ़ें।

how-make-android-mobile-app-tutorial-in-hindi-6

how-make-android-mobile-app-tutorial-in-hindi-7

6- इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका Android Studio आपका बेसिक एप बनना शुरू हो जाएगा। कुछ देर बाद आपको निम्न चित्र के अनुसार दिखाई देगा, जैसे ही आप चित्र में बताये लाल निशान के अन्दर के बटन Run पर क्लिक करेंगे आपका एप बन चूका होगा।

how-make-android-mobile-app-tutorial-in-hindi-9

7- Run पर क्लिक कर एप बनाने के बाद अपने एप की apk फाइल (जिसके माध्यम से एप मोबाइल में इनस्टॉल किया जाता है) बनाने के लिए आप Build में जाकर जनरेट साइनन्ड एपीके पर क्लिक कर अपने एप की apk फाइल बना अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।

ये भी पढ़े:

 

खबर पर कमेंट कीजिए और जीतो स्मार्टफोन-अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए