ये है आसान तरीका नए मोबाइल नम्बर को Aadhaar कार्ड से लिंक करवाने का

0
1153

किसी भी योजना का लाभ उठाना हो, फॉर्म भरना हो या अन्य किसी काम के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी हो गया है।  यदि ऐसे में आपका मोबाइल नम्बर बदल जाए या मोबाइल का गुम हो जाए तो आप क्या करेंगे। घबराएं नहीं, यहां जानिए की कैसे अपने नए नम्बर को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है।

आधार में ऐसे करें नया फोन नंबर अपडेट 

  • अपने इलाके के आधार पंजीकरण केंद्र पर जाएं।
  • फोन नंबर लिंक कराने के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। इसे आधार करेक्शन फॉर्म कहते हैं. इसे सही जानकारी के साथ भर दें।
  • भरा हुआ फॉर्म अधिकारी को 25 रुपए की फीस के साथ जमा करा दें।
  • फॉर्म जमा कराने के बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी। इस स्लिप में अपडेट रिक्वेस्ट नम्बर होगा। इस रिक्वेस्ट नंबर से आप यह चेक कर सकते हैं कि नया फोन नंबर आपके आधार से लिंक हुआ है या नहीं।

ये भी पढ़ें: यहां जानें WhatsApp पर वायरल होते 1000GB डेटा वाले मैसेज का पूरा सच

  • तीन महीने में आपका आधार नए मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा। जब आपका आधार नए मोबाइल नम्बर से लिंक हो जाएगा तो, आपके उसी नंबर पर OTP आएगा।
  • उस OTP का इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप आधार से नया मोबाइल नंबर लिंक करने का स्टेट्स UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
दुनिया का पहला मामला 7 साल के बच्चे के मुंह से निकले 526 दांत, देखें तस्वीर
मोदी कैबिनेट ने कश्मीर में आरक्षण और SC में जजों की संख्या को दी मंजूरी

सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के रिश्ते में आई दरार, पिछले महीने ही हुई थी शादी
10 अगस्त को धरती से टकराएगा एस्टेरॉयड, तबाह कर सकता पूरा एक देश

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं