गैजेट्स डेस्क: मोबाइल में अगर सबसे ज्यादा कोई ऑपरेटिंग सिस्टम यूज किया जाता है तो वो है ऐंड्रॉयड। जहां दुनियाभर के सिस्टम हैंक कर लिए गए वहां इस ऐड्रॉयड को हैक करना हैकर्स के लिए कौन सी बड़ी बात है। ऐंड्रॉयड यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के लिए हैकर्स नई-नई तरकीबें आजमाते रहते हैं ताकि आप कोई संदिग्ध ऐप डाउनलोड करें और वे आसानी से आपसे जुड़ी गुप्त जानकारी हासिल कर लें। तो आज हम आपको बताते हैं फोन में वाइरस का पता लगाने के तरीके…
मोबाइल बिल में SMS का एक्स्ट्रा चार्ज? फोन में वाइरस है
अगर आपके मोबाइल बिल में अनावश्यक SMS चार्ज लिया जा रहा है तो आपके फोन में वाइरस हो सकता है। आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके फोन से प्रीमियम रेट नंबर पर SMS तो नहीं भेजे जा रहे और वह भी बिना आपकी जानकारी के। प्रीमियम रेट नंबर एक स्पेशल नंबर होता है जिसपर मेसेज भेजने का चार्ज सामान्य के मुकाबले कहीं ज्यादा होता है
ज्यादा बैटरी खर्च होने का मतलब आपके फोन में वाइरस है
वाइरस से न सिर्फ आपके मोबाइल का डेटा खर्च होता है बल्कि आपके मोबाइल की बैटरी पर भी यह काफी प्रभाव डालता है। एक बार वाइरस वाले ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप यह नोटिस कर सकते हैं कि आपके फोन की बैटरी तेजी से डाउन हो रही है।
यदि आपका डेटा ज्यादा खर्च होने लगे तो वाइरस है
अगर अचानक से आपके मोबाइल का डेटा पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से खर्च होने लगे, तो इसकी एक वजह आपके मोबाइल में घुसपैठ करने वाले वाइरस भी हो सकते हैं। यदि पिछले महीने की तुलना में बगैर ज्यादा इस्तेमाल किए आपका डेटा ज्यादा खर्च हुआ है, तो समझ जाएं कि आपका मोबाइल या टैब वाइरस की चपेट में है।
अचानक से आने वाले पॉप-अप्स का मतलब आपके फोन में वाइरस है
अगर आप पॉप अप्स, नोटिफिकेशन्स, अनचाहे रिमाइंडर और सिस्टम वार्निंग जैसे नोटिफिकेशन्स पर क्लिक करते हैं तो इससे भी आपके डिवाइस में वाइरस बढ़ता जाता है। इसलिए ऐसे रिमाइंडर्स और सिस्टम वॉर्निंग्स पर क्लिक करने से बचें और ऐसी साइटों पर जाएं ही मत जहां यह ज्यादा दिखते हों।
यदि आपके फोन में अनचाहे ऐप हैं तो समझें आपके फोन में वाइरस है
कुछ ऐसे भी ऐप होते हैं जो बिना आपकी जानकारी के ही आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाते है। ट्रोजन मैलवेयर के जरिए आपके मोबाइल फोन को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाते हैं। यदि फोन में आपको ऐसे ऐप दिखें जो आपने इंस्टॉल न किए हों तो उन्हें तुरंत हटा दें।
अन्य खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ये कैसी प्रथा जहां पानी की कीमत चुकाने के लिए बांटना पड़ता है पति, देखिए Video
- Video: सोनाक्षी के सामने डांस करते हुए टेरेंस की फटी पैंट
- Tubelight Trailer: रेडी हो जाओ फिर से सलमान खान बनने वाले है बंजरगी भाईजान
- टेलीकॉम इंडस्ट्री में फिर से मचेगा तहलका, Jio 500 रुपये में दे सकता है 100GB डाटा का ऑफर
- 3 करोड़ स्मार्टफोन तक पहुंचा Judy मैलवेयर का हमला, ऐसे रखें अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित
- अब होगी बिना मिट्टी की खेती, 1 लाख के निवेश पर 2 लाख तक इनकम
- क्रिकेट ही ऐसी जगह है, जहां पाकिस्तान को हार का सबूत नहीं देना पड़ता, देखिए मौका-मौका ये VIDEO
- पूर्व क्रिकेटर जयसूर्या ने लीक किया Ex-Wife के साथ सेक्स वीडियो?
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)