Google Street View भारत में लॉन्च, जान लीजिए किस काम आने वाला ये फीचर आपके लिए

गूगल स्ट्रीट व्यू एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो गूगल मैप्स और गूगल अर्थ ऐप के जरिये दुनिया की कई सड़कों पर स्थित स्थानों से इंटरैक्टिव पैनोरमा देती है। गूगल मैप्स में जिन सड़कों की फोटो मिल चुकी हैं उन सड़कों को ब्लू लाइन के रूप में दिखाया जाता है।

0
536

गूगल ने करीब 15 साल पहले अमेरिका में लॉन्च किए गूगल स्ट्रीट व्यू (Google Street View) को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप अब घर बैठे ही लैंडमार्क का पता लगा पाएंगे और किसी भी प्लेस या होटल का एक्सपीरिएंस कर सकेंगे। फिलहाल ये सुविधा अभी केवल बेंगलुरु में मिलेगी।

इसके बाद यह फीचर हैदराबाद और बाद में कोलकाता में जारी किया जाएगा। इसके कुछ ही समय बाद स्ट्रीट व्यू को चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर सहित भारत के दूसरे शहरों में रोल आउट किया जाएगा।

गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर को कंपनी ने एडवांस मैपिंग सॉल्यूशंस कंपनी जेनेसिस इंटरनेशनल और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कंसल्टिंग और बिजनेस री-इंजीनियरिंग सर्विस और सॉल्यूशन की लीडिंग कंपनी टेक महिंद्रा के साथ साझेदारी में है।

क्या है गूगल स्ट्रीट व्यू 
गूगल स्ट्रीट व्यू एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो गूगल मैप्स और गूगल अर्थ ऐप के जरिये दुनिया की कई सड़कों पर स्थित स्थानों से इंटरैक्टिव पैनोरमा देती है। गूगल मैप्स में जिन सड़कों की फोटो मिल चुकी हैं उन सड़कों को ब्लू लाइन के रूप में दिखाया जाता है।

कैसे काम करेगा गूगल स्ट्रीट व्यू 
इस फीचर को एक्सेस करना काफी आसान है। गूगल मैप्स ऐप ओपन करने की जरूरत होगी, इनमें से किसी भी टारगेट शहर में एक सड़क पर जूम इन करें और उस एरिया को टैप करें, जिसे आप देखना चाहते हैं। लोकल कैफे, हॉटस्पॉट सेंटर या आसपास के लोकल एरिया जहां आप जाना चाहते हैं। यह फीचर लोगों को देश और दुनिया के व्यू और सटीक तरीके से नेविगेट करने और एक्सप्लोर करने में मदद करेगा, जिससे वे अपने फोन या कंप्यूटर से पूरी तरह से एक्सपीरिएंस कर सकेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं