Instagram लेकर आया कमाल के AI फीचर्स, यहां जानिए नए फीचर्स के बारें में सबकुछ

इंस्टाग्राम ने चैट में AI का इस्तेमाल पूरी तरह से लागू कर दिया है। अब आप AI की मदद से अपना मैसेज लिख सकती हैं और उसे अपने अनुसार बदल भी सकती हैं।

104

आज के समय में सोशल मीडिया से लोग लाखों और करोड़ों की कमाई भी कर रहे हैं। यही वजह है कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नए-नए फीचर लॉन्च हो रहे हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर मैसेज में AI, शेड्यूल और क्रिएटिव कोलाज जैसे कई फीचर लाए गए हैं। आइए, यहां डिटेल से जानते हैं…

इंस्टाग्राम एआई फीचर
इंस्टाग्राम ने चैट में AI का इस्तेमाल पूरी तरह से लागू कर दिया है। अब आप AI की मदद से अपना मैसेज लिख सकती हैं और उसे अपने अनुसार बदल भी सकती हैं। चैट में मेटा AI फीचर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले जिस शख्स को मैसेज करना चाहते हैं, उसकी चैट ओपन करें।

अब टेक्स्ट बार में कोई शब्द या वाक्य लिखें। लिखना शुरू करने के बाद टेक्स्ट बार में नीले रंग की एक पेंसिल दिखाई देगी। इस पेंसिल को क्लिक करें। पेंसिल क्लिक करने के बाद Meta AI की विंडो ओपन हो जाएगी, इसमें आप अपने मैसेज को रीफ्रेज, मजेदार बनाने के साथ-साथ उसके व्याकरण आदि को भी ठीक कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Instagram का नया फीचर Profile Card देगा भर-भर के फॉलोअर्स, जानिए कैसे?

मैसेज शेड्यूल फीचर
मैसेज भी शेड्यूल करने का फीचर आ गया है। इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज में जाकर मैसेज शेड्यूल किया जा सकता है। कमाल की बात यह है कि इस फीचर में 29 दिन पहले किसी मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जिस शख्स को आप शेड्यूल मैसेज भेजना चाहते हैं, उसकी चैट ओपन करें।

चैट ओपन करने के बाद अपना मैसेज लिखें। मैसेज लिखने के बाद सेंड करने वाले एरो पर कुछ सेकेंड के लिए प्रेस करके रखें। आपके प्रेस करने के बाद मैसेज शेड्यूल करने के लिए विंडो ओपन हो जाएगी। अब आप आसानी से डेट और टाइम के साथ अपना मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Instagram ने लॉन्च किया कमाल का फीचर, अब REELS में जोड़ सकेंगे 20 गाने, जानें कैसे?

इंस्टाग्राम कोलाज फीचर
इंस्टाग्राम ने कोलाज फीचर भी लॉन्च किया है। इंस्टाग्राम ने कोलाज फीचर में कई ट्रेंडिंग टेम्पलेट्स और इफेक्ट्स भी एड किए हैं। इन टेम्पलेट्स और इफेक्ट्स की मदद से आप मिनटों में कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Instagram Reels वायरल करने के 6 खास टिप्स, मिलेंगे लाखों व्यू


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

कोलाज फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे इंस्टाग्राम एप की स्क्रीन के बीच में नीचे की तरफ दिखने वाले + बटन पर क्लिक करें और रील चुनें। रील पर क्लिक करने के बाद टेम्पलेट्स पर क्लिक करें। यहां आपको कई ट्रेंडिंग टेम्पलेट्स मिल जाएंगे, जिसमें आप अपनी फोटोज और वीडियो एड कर सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।