जल्दी इंस्टॉल कीजिए Whatapp का ये शानदार फीचर

इन दिनों Whatapp पर GIF फाइल में मैसेज ज्यादा शेयर किए जा रहे है लेकिन बहुत से यूजर्स को इसके बारे में नहीं पता है। वहीं, कई यूजर्स इस बात को नहीं जानते कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए।

0
769

गैजेट्स डेस्क: इन दिनों Whatapp पर GIF फाइल में मैसेज ज्यादा शेयर किए जा रहे है लेकिन बहुत से यूजर्स को इसके बारे में नहीं पता है। वहीं, कई यूजर्स इस बात को नहीं जानते कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए।

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने व्हॉट्सएप अकाउंट में जाना होगा। उसके बाद जिसको भी GIF फाइल भेजनी है उस यूजर के अकाउंट में जाएं। अब यहां EMOJI के लोगो पर क्लिक करें। इसके बाद EMOJI की एक लिस्ट खुल जाएगी। इसके बाद इमोजी के सबसे नीचे एक अलग से पट्टी बनकर आएगी उसे पर एक इमोजी और एक GIF का लोगो बनकर आएगा।

जब आप GIF पर क्लिक करेगे तो वहां कई GIF फाइल खुलकर आपके सामने आ जाएंगी। अब आप इसमें से सिलेक्ट कर सकते हैं कि कौन सी फाइल आपको भेजनी है। यहां नीचे सर्च का आॉप्शन भी होगा जहां आप GIF फाइल सर्च कर सकते हैं और आप अपने फोन में सेव GIF फाइल को भी सिलेक्ट करके भेज सकते हैं। अब यदि अापको खुद किसी की GIF फाइल बनानी है तो उसमें अापको पहले जो भी भेजना है उसका अपने फोन से वीडियो बनाना होगा।

इन शानदार फीचर्स के साथ 31 जनवरी को लॉन्च होगा Lenovo K6 Power

पहले से ही फोन में उपलब्ध वीडियो से भी GIF फाइल बनाई जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले व्हॉट्सएप में जाकर अापको उसे यूजर के अकाउंट में जाना होगा जिसे यह GIF फाइल भेजनी है। उसके बाद व्हाट्सएप में उपर दिए गए अटैचमेंट के लोगो पर क्लिक करके अपने फोन की गैलरी में जाना होगा।

Alert: फट सकती है HP के लैपटॉप की बैटरी, कंपनी ने तुरंत मांगा वापस

उसके बाद उसमें से उस वीडियो को सिलेक्ट करना होगा जिसकी GIF फाइल बनानी है। उसके बाद जब वीडियो व्हॉट्सएफ पर अा जाए तो उसमें से अापको सिर्फ छह सेकंड का वीडियो सिलेक्ट करें। इसके बाद फोन में टॉप पर बने वीडियो के लोगो पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही यह फाइल GIF फाइल बना जाएगी। फिर उसे आप SEND कर सकते हैं।