Facbook पर प्राइवेट चैट करने वाले सावधान हो जाए…ये खतरा आपके लिए है

0
490

न्यूयार्क: इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में ज्यादातर लोगों को ये जानकारी हैं कि Google अपने पास ऑनलाइन चैटिंग करने वालों का सारा डाटा स्टोर रखता है। हालांकि गूगल का मकसद डाटा स्टोर करने का सिर्फ अपने यूजर के नेचर को पहचानना होता है। लेकिन अब खबर आई है कि Google ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ अहम बदलाव किये हैं। इन बदलावों के तहत गूगल अपने पास रखे डाटा का इस्तेमाल यूजर्स के नाम के साथ जोड़ सकता है।

प्रो पब्लिका की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ महीने पहले हुई इस बदलाव में गूगल अब दोनों विज्ञापन और कस्टमर्स के डेटा को एक साथ कर सकता है। ये बदलाव नए जीमेल अकाउंट के डिफॉल्ट सेटिंग में शामिल किया गया है। जो लोग जीमेल सब्सक्राइबर हैं उन्हें इस बदलाव के लिए हामी देने के लिए ईमेल भेजा जाएगा ।

दस साल से ऑनलाइन ऐड देने वाली कंपनियों ने आपके ब्राउजिंग के बारे में जो जानकारी एकत्रित की है उसे जब आपके नाम या फोन नंबर से मिला कर देखा जाएगा तो ये साफ हो जाएगा कि आपकी पर्सनल पसंद और नापसंद क्या है। Google  भी  ऐसी ही कोशिश कर रहा है। इससे आप लोगों से प्राइवेट क्या चैट करते हैं गूगल के पास इस बात की भी जानकरी होती है। तो आप आगे से कोई भी बात करें तो संभल जाए।