इन 3 तरीकों से जानें अनजान ईमेल भेजने वाले की लोकेशन

0
629

गैजेट्स डेस्क: मेल का ज्यादा इस्तेमाल ऑफिशियल चीजों में ज्यादा होता है लेकिन इन दिनों क्राइम के ज्यादातर तरीके साइबर से होकर ही गुजरते हैं। ऐसे में अगर सभी तरफ से सावधानी बरती जाए तो इसमें बुराई क्या। हम बात कर रहे उन मेल्स की जो हमें मिलते तो है लेकिन हम उन्हें जानते नहीं है और ऐसे में कभी हम उनके जवाब देते है और कभी नहीं। तो आज हम यहां आपको बता रहे हैं जब भी आपके पास कोई अनजान मेल आए तो उसके लोकेशन की जानकारी कहां से और कैसे प्राप्त करें।

सबसे पहले जो जरूरी है वो है किसी का IP एड्रेस तो यहां पढ़िए सबसे जरूरी वो तीन स्टेप जिनकी मदद से अनजान मेल से आप खुद पहचान सकते है।

आईपी एड्रेस ट्रैक कैसे करें-

जिस मेल की जानकारी आपको चाहिए उसे open करें। अब दायीं तरफ दिख रहे डाउन एरो के बटन पर क्लिक करें। यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से show original पर क्लिक कर दें। अब विंडो पर एक नया टैब आपकी स्क्रीन पर खुलेगा। यहां आपको मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस मिल जाएगा। इसे कॉपी करें और Wolfram Alpha वेबसाइट पर जाकर आईपी एड्रेस को सर्च करें। यहां आपको मेल भेजने वाले की लोकेशन पता चल जाएगा। ये काफी अासान है।

show-original-gmail email-header-info

 ई-मेल आईडी सर्च करना –

आपको जिस मेल आईडी से मैसेज भेजा गया है इसे कॉपी कीजिए। अब pipl या Spokeo वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद यहां ई-मेल आईडी को पेस्ट कर सर्च करें। यहां आपको लोकेशन के साथ मेल आईडी की अन्य डिटेल्स भी मिल जाएंगी।

फेसबुक- इसके तहत ई-मेल आईडी कॉपी कर फेसबुक में सर्च करें। ऐसे में अगर उस व्यक्ति ने इस आईडी से फेसबुक अकाउंट बनाया होगा तो आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)