Video: बड़े काम का है आवाज से चलने वाला Google Home

0
732

अमेरिका में इन दिनों गूगल होम का एक विज्ञापन काफी पसंद किया जा रहा है। इस विज्ञापन में दिखाया है कि ओके गूगल कहते ही गूगल होम एक्टिवेट हो जाता है और फिर आगे जो भी निर्देश दिया जाए वो करने लगता है। जैसे कि लाइट, म्यूजिक सिस्टम, टीवी आदि को ऑन/ ऑफ करने के साथ। जैसे आप गूगल पर कुछ भी सर्च कर पता लगा सकते है वैसे ही आप इससे भी कुछ भी पूछ सकते हैं।

गूगल ने अपने सबसे बड़े हार्डवेयर इवेंट madebygoogle के दौरान गूगल ने आवाज से चलने वाला ऐसिस्टेंट/ब्लूटूथ स्पीकर Google Home ने 4 नवम्बर को लॉन्च किया था। इसकी कीमत $129 (लगभग 8,590 रुपये) है।

ऐसे काम करेगा गूगल होम
अमेजॉन के ऐलेक्सा प्लैटफॉर्म की तरह यह आपकी आवाज के जरिए चलेगा। इसमें गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है जो घर की डिवाइस से कनेक्ट रहेगा।

आपको बता दें अमेरिका में काफी लोग गूगल होम खरीद भी चुके हैं। हालांकि अगर गूगल होम को पता चल जाए कि कुछ गड़बड़ है, फिर मशीन आपको “सॉरी, कुछ गड़बड़ हो गया” का मैसेज भी देगी।

अगर आप भी इसे खरीदने का सोच रहे है तो आप ऑनलाइन एप्लाई कर सकते है। हालांकि Amazon पर आपको ये लगभग 21,000 के आस-पास पड़ेगा और वहीं Ebay पर 15,000 की कीमत में उपलब्ध है। तो जल्दी कीजिए अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो..।

देखें वीडियो: