अब नहीं आएगा स्मार्टफोन में वायरस, बड़े काम के हैं ये 5 टिप्स

0
663

गैजेट्स डेस्क: टेक्नोलॉजी जितनी आगे जा रही है उतना ही वायरस और हैकर्स का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। हर यूजर को ये डर जरुर होता है कि कहीं उसके फोन में वायरस अटैक न हो जाए। ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन को वायरस से बचाने में मदद करेंगे।

1. एंटीवायरस करें डाउनलोड:

अगर आप अपने एंड्रायड फोन को वायरस से बचाना चाहते हैं तो यह बेहद जरुरी है कि आप अपने फोन में एक अच्छा एंटीवायरस इंस्टॉल करें। आप गूगल प्ले स्टोर से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इनकी मदद से आपके फोन में मौजूद वायरस को डिटेक्ट कर डिलीट किया जा सकेगा। सबसे अहमि बात ये की आप इसे समय-समय पर अपडेट करते रहें।

2. ब्लूटूथ रखें ऑफ:

अगर आप फोन में ब्लूटूथ ऑन रखते हैं तो यह आपके फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अगर इसकी आवश्यकता न हो तो इसे बंद ही रखें। कई बार देखा गया है कि ब्लूटूथ के जरिए फोन में वायरस बड़ी ही आसानी से आ जाता है। ब्लूटूथ के माध्यम से कोई भी अपने मोबाइल से आपके मोबाइल मे जाकर निजी जानकारी चुरा सकता है।

3. वाई-फाई को रखें बंद:

अगर आप अपने घर से बाहर हैं तो फोन के वाई-फाई को बंद रखें। वायरस आने का सबसे ज्यादा खतरा ओपन वाई-फाई में होता है। कोई भी आपके नेटवर्क का गलत इस्तेमाल कर सकता है।

4. लो क्वालिटी एप्स को करें डिलीट:

स्मार्टफोन में कई एप्स मौजूद रहती हैं। अगर आपके फोन में कोई लो क्वालिटी एप है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि लो क्वालिटी में अक्सर वायरस का खतरा बना रहता है।

5. अंजान डिवाइस से न करें शेयरिंग:

अगर आप किसी भी व्यक्ति से डाटा शेयर कर रहे हों तो ये सुनिश्चित करें कि वो आपका परिचित हो। क्योंकि अगर दूसरे के डिवाइस में पहले से वायरस होगा तो वो शेयरिंग के साथ आपकी डिवाइस में भी आ जाएगा।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)