Haier ने लॉन्च किया नया गूगल टीवी, कीमत 17 हजार से भी कम, जानें फीचर्स

0
340

Haier ने भारतीय बाजार में नया गूगल टीवी Hair K800GT लॉन्च कर दिया है। Haier K800GT की शुरुआती कीमत 16990 रुपये है। Haier K800GT में 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच की UHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोलल्यूशन 4K 3840 x 2160 पिक्सल है। वहीं 32 इंच और 43 इंच में फुल एचडी का ऑप्शन होगा। डिजाइन की बात करें तो K800GT में बेजेल्स लेस ऑल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है।

Haier K800GT में 24W स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। इसमें मल्टी कोर Cortex-A55 CPU और Mali-G52 GPU शामिल है। स्टोरेज के लिए यह 2GB RAM और 32GB स्टोरेज से लैस है। इस टीवी में गूगल टीवी ओएस प्री-इंस्टॉल्ड आता है, जिससे जरिए यूजर्स को Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ और YouTube जैसी ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

ये भी पढ़ें: Google Map को फॉलो कर रहा था आदमी, हुई मौत, जरुर पढ़ें ये खबर

सके अलावा टीवी में गूगल एसिस्टेंट दिया गया है, जिससे आप डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। Haier K800GT Google TV में क्रॉमकास्ट, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई कनेक्टिविटी, यूएसबी 2.0 पोर्ट और एचडीएमआी 2.1 शामिल है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।