टेक डेस्क: पिछले कई समय से मोबाइल वीडियो ऐप्स को लेकर मिल रही शिकायतों पर गौर करते हुए मोदी सरकार ने चीनी ऐप्स कंपनियों को नोटिस भेजा है और उनसे ऐप्स को लेकर 21 सवाल पूछे हैं। यदि कंपनियां संतुष्टिजनक इन सवालों का जवाब नहीं देती तो मोदी सरकार इन ऐप्स को भारत में बैन कर सकती है।
जिन ऐप्स पर बैन लगाने की बात सामने आई है उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप टिकटॉक (TikTok) और हेलो (Helo) बताया जा रहा है। खबर है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह नोटिस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबंधित संगठन स्वदेशी जागरण मंच की प्रधानमंंत्री मोदी से शिकायत के बाद जारी किया है। मंत्रालय ने इन दोनों एप से इस आरोप पर भी जवाब मांगा है कि ये एप्स ‘राष्ट्रविरोधी’ गतिविधियों का अड्डा बन गए हैं। वहीं टिकटॉक के कहना है कि वे अगले तीन साल में स्थानीय कम्यूनिटी की जिम्मेदारी के लिये टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने को लेकर 100 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
ये भी पढ़ें: Video: DTC बस में बनाया गया लड़का का वीडियो, पूरे स्टाफ पर गिरी गाज, जानिए क्या है मामला
ये ही नहीं स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक ने दावा किया कि ‘टिकटॉक’ और चीन सरकार के हस्तक्षेप के गठजोड़ का इस्तेमाल भारतीय नागरिकों के निजी जीवन तक पहुंच बनाने और देश में ‘सामाजिक उथल-पुथल उत्पन्न करने’ के लिए किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय मद्रास हाईकोर्ट ने टिकटॉक ऐप पर बैन लगाया था लेकिन कंपनी के कुछ खास दावों के बाद TikTok पर से बैन हटा दिया गया था। इन ऐप्स की वजह से लगातार क्राइम और हादसों का आंकड़ा बढ़ा है। आए दिन टिकटॉक ऐप सुर्खियों में बना रहता है। कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए साइबर दुनिया विशेषतौर पर इस तरह के ऐप्स पर कानून बनाने की बात भी कही है।
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं