आपकी जिंदगी जितनी गूगल सर्च इंजन से जुड़ी है उतनी ही अपने जीमेल अकाउंट से भी। गूगल की तरफ से पिछले दिनों जीमेल को लेकर एक सूचना जारी की गई थी। जिसमें कहा गया था कि गूगल 1 दिसंबर 2023 से बंद पड़े जीमेल अकाउंट को हटाने (Gmail delete) की तैयारी कर रहा है।
हालांकि गूगल उन जीमेल अकाउंट को हटाने जा रहा है जो पिछले 2 साल से इन एक्टिव है। अगर आपका कोई ऐसा जीमेल अकाउंट है जिसे आपने काफी दिनों से इस्तेमाल नहीं किया है तो उसे एक बार लॉगिन कर लें। गूगल इन एक्टिव अकाउंट्स को हटाने के साथ ही उसमें मौजूद कंटेंट को भी रिमूव कर देगा।
ये भी पढ़ें: एयरटेल लेकर आया नया प्लान, मिलेगा 3GB डेली डेटा, नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री
गूगल ने इसी साल बताया था कि जो अकाउंट्स बंद पड़े हैं उनके साथ छेड़छाड़ यानी साइबर फ्रॉड होने की संभावना बहुत अधिक होती है। अब फ्रॉड के मामले को रोक लगाने के उद्देश्य से डीएक्टिवेट अकाउंट को हटाने जा रही है।
ये भी पढ़ें: Redmi 12 5G खरीदने पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, अभी जानें इस खास ऑफर्स के बारें में
जीमेल अकाउंट बंद होने से पहले मिलेगा नोटिफिकेशन
गूगल की तरफ से बताया गया है कि जो अकाउंट बंद पड़े हैं उन्हें हटाने से पहले यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा इसके बाद ही उन्हें हटाया जाएगा। गूगल ने ईमेल भेजना शुरू कर दिया है। अगर कोई भी अपना गूगल अकाउंट दो साल तक इस्तेमाल नहीं करता तो कंपनी उसे डिएक्टिवेट मानती है इसलिए जरूरी है कि हर दो साल में एक बार लॉगिन करें।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बाबा बौखनाग, जिनका मंदिर टूटने से हुआ था उत्तरकाशी टनल हादसा, देखें VIDEO
कैसे बचाए जीमेल अकाउंट डिलीट होने से
अगर आपने भी करीब 2 साल पहले गूगल अकाउंट बनाया था, लेकिन अब उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो कंपनी आपको पहले नोटिफिकेशन देगी, और फिर उसके बाद उसे डिलीट कर देगी। यदि इस बीच आप अपने अकाउंट को लॉगिन कर लेते हैं तो कंपनी आपका अकाउंट डिलीट नहीं करेगी। 1 दिसंबर, 2023 से इनएक्टिव अकाउंट को हटाना शुरू कर दिया जाएगा।
इस जरुरी आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।