नए गूगल टैग से न्यूज फैक्ट चेक में होगी मदद, अब नहीं मिलेगा धोखा

0
403

इंटरनेट पर सबसे बड़े सर्च इंजन के तौर पर शुमार किए जाने वाले गूगल ने अपने यूजर्स के लिए नया फैक्ट-चेकिंग फीचर शुरू किया है। कंपनी कहती है, ‘पिछले सात वर्षों में जब से उन्होंने लेखों को गूगल न्यूज (उदाहरण- विस्तार, ओपिनियन, विकिपीडिया) को शामिल किया है।’ इसे लेकर तमाम यूजर्स संतुष्ट हैं।

वे अब एक नया टैग ‘फैक्ट चेक’ जोड़ रहे हैं। इससे यूजर्स ढेरों कहानियों में फैक्ट चेकिंग कर सकेंगे। वे एल्गोरिद्मिक प्रॉसेस से लाइव स्टोरी को फैक्ट चेकिंग से जोड़ देंगे। ऐसे में यूजर्स अपनी पसंद और नापसंद को तरजीह दे सकेंगे।

यूजर्स इसके माध्यम से इस बात को भी चेक कर सकेंगे कि कहीं हेडलाइन में कोई फेक क्लेम या फिर बातों को बढ़ा-चढ़ा कर तो नहीं परोसा जा रहा है।

google-fact-check-1-796x392

फैक्ट चेक की शुरुआती सुविधा अमरीका और ब्रिटेन जैसे देशों में शुरू होगी। गूगल न्यूज को एंड्रॉयड और iOS के यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। वैसे पब्लिशर जो इस न्यूज सर्विस का हिस्सा बनना चाहते हैं वे अपनी साइटों को शामिल कर सकते हैं।