Google Wallet भारत में लॉन्च, 4 स्टेप्स में जानिए गूगल वॉलेट के काम

गूगल वॉलेट एक सिक्योर और डिजिटल वॉलेट है, जो यूजर्स को कार्ड, इवेंट टिकट और पास सहित अन्य चीजों को स्टोर करने की सुविधा देता है।

0
303

टेक कंपनी गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आज यानी 8 मई को प्राइवेट डिजिटल वॉलेट लॉन्च कर दिया है। इस ऐप में यूजर्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,लॉयल्टी कार्ड,गिफ्ट कार्ड, इवेंट टिकट और पास सहित अन्य चीजों को स्टोर करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये ऐप गूगल पे ऐप से अलग है जो पैसे और फाइनेंस को मैनेज करने में मदद करता है। भारतीय मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए गूगल ने 20 से अधिक ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है।

ये भी पढ़ें: गूगल का लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 8a लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

इसमें पीवीआर और आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो और अभीबस सहित अन्य बिजनेस शामिल हैं। गूगल वॉलेट में यूजर्स ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले सुपरकॉइन, शॉपर्स स्टॉप और अन्य ब्रांड के गिफ्ट कार्ड स्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

गूगल वॉलेट और गूगल पे में क्या है अंतर
गूगल वॉलेट एक सिक्योर और डिजिटल वॉलेट है, जो यूजर्स को कार्ड, इवेंट टिकट और पास सहित अन्य चीजों को स्टोर करने की सुविधा देता है। इस वॉलेट की मदद से आप सभी कार्ड एक जगह पर आसानी से मिल जाएंगे। गूगल वॉलेट के जरिये पेमेंट नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: फोर्थ जनरेशन मारुति स्विफ्ट 6 लाख में लॉन्च, जानें एडवांस फीचर्स और माइलेज के बारें में

जबकि, गूगल पे में आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल पे में इलेक्ट्रिसिटी बिल, मोबाइल बिल, ब्रॉडबैंड बिल और क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करने का भी ऑप्शन मिलता है।

गूगल वॉलेट कैसे सेट करें

स्टेप 1: एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर खोलें और Google Wallet सर्च करें।
स्टेप 2: Google LLC के एप्लिकेशन पर टैप करें और इसे इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: ऐप खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़ें: IRCTC से करें चारधाम की यात्रा, कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका

गूगल वॉलेट में डिजिटल कार्ड स्टोर करने का तरीका
आप गूगल वॉलेट में बोर्डिंग पास, इवेंट टिकट, लॉयल्टी कार्ड, गिफ्ट कार्ड, ट्रांसपोर्टेशन कार्ड और आदि को स्टोर करके इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे कार्ड को ऐप में स्टोर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: गूगल वॉलेट ऐप खोलें।
स्टेप 2: Add to Wallet + पर टैप करें।
स्टेप 3: वह कार्ड चुनें जिसे आप अपने वॉलेट अकाउंट में जोड़ना चाहते हैं।
स्टेप 4: मर्चेंट या गिफ्ट कार्ड का नाम ढूंढें और टैप करें, इसके बाद मैन्युअल तौर पर डिटेल दर्ज करें या कार्ड को स्कैन करें।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।