Google Map बचाएगा आपकी गाड़ी का महंगा तेल, लॉन्च हुआ नया फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

0
310

Google Map Fuel Feature: गूगल अपने यूजर्स को कई तरह की सर्विस उपलब्ध कराता है। गूगल ने अब गूगल मैप पर एक ऐसा फीचर दिया है जिससे आपको पैसे बचाने में मदद मिलेगी। गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए गूगल मैप में फ्यूल सेविंग फीचर दे दिया है। इसकी मदद से आप अपनी गाड़ी में तेल की खपत को कम कर सकेंगे।

सरल तरीके से समझिए तो.. गूगल मैप का यह फीचर फ्यूल या एनर्जी का अंदाजा देता है। यानी आप जिस रूट से जा रहे हैं उस रूट पर कितना फ्यूल खर्च होगा इसकी जानकारी आपको गूगल मैप पर ही पता चल जाएगी। गूगल मैप फ्यूल खत्म होने का अंदाजा उस रूट पर मौजूद ट्रैफिक के आधार पर लगाता है।

वैसे तो ये फीचर साल 2022 में ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन अब कंपनी ने इसे भारतीयों के लिए लिए भी उपलब्ध करा दिया है।

ये भी पढ़ें: एक मिनट में कंगाल कर देंगे ये 17 खतरनाक मोबाइल ऐप्स, Google ने किया डिलीट, आप कब करेंगे?

कैसे काम करेगा फीचर:
Google मैप्स ने एक नया फीचर जोड़ा है जो आपको यह बता सकता है कि विभिन्न रूट्स के लिए फ्यूल या एनर्जी एफिशियंसी कितनी होगी। यह फीचर आपकी गाड़ी के इंजन प्रकार को ध्यान में रखता है और लाइव ट्रैफिक अपडेट और सड़क की कंडीशन्स जैसी चीजों को भी देखता है। यह फीचर सबसे फास्ट ट्रेक चुनने के बजाय सबसे फ्यूल एफिशियंट रूट चुनने में आपकी मदद कर सकता है। इससे आपको पैसे और फ्यूल की बचत होगी।

ये भी पढ़ें: Google Map में बदला देश का नाम? सर्च करने पर राष्ट्रीय झंडे के साथ दिखने लगा नया नाम

अगर आप इस फीचर को डिसेबल करते हैं तो गूगल मैप्स फास्टेस्ट रूट दिखाता है, फिर यह फ्यूल और एनर्जी एफिशियंसी को कंसीडर नहीं करेगा लेकिन डिसेबल होने पर यह शो करता रहता है।

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Google, गूगल के बारे में ये फैक्ट्स नहीं जानते होंगे आप

कैसे इस्तेमाल करें फीचर को:
अपने फोन में गूगल मैप्स को ओपन करें।
– अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
– सेटिंग्स में जाकर नेविगेशन पर जाएं।
– रूट ऑप्शन्स पर जाएं।
– फिर प्रिफर फ्यूल एफिशियंट रूट्स पर टैप करें।
– इंजन टाइप पर क्लिकर करके चूज करें।
– उसके बाद डेस्टिनेशनल पर सर्ज करें।

ये भी पढ़ें: Top 10 Google Search Recipe 2023 : गूगल पर टॉप पर रहा ‘आम का आचार’ और ‘सेक्स ऑन द बीच’ रेसीपी

– बॉटम लेस्ट पर डायरेशन्स पर टैप करें।
– बॉटम बार को स्वाइप अप करें।
– चेंज इंजन टाइप पर टैप करें और अपना सिलेक्ट करें।
– कंफर्म करने के लिए डन पर टैप करें।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।