स्मार्टफ़ोन की स्पीड बढ़ाने आ गया Google का ये नया एप्प, सर्च और शेयर का भी है ऑप्शन

सो बिमारियों का एक इलाज़ - Google

0
487

इन्टरनेट की दुनिया में सभी बीमारियों का डॉक्टर है गूगल (Google) इस बात को सभी मानते है कि आज के दौर में बाज़ार, दोस्त, एडवोकेट, डॉक्टर, मेकैनिक, बुक, न्यूज़ पेपर आदि कुछ भी चाहिये तो इस डिजिटल दौर में गूगल से बेहतर कोई विकल्प नहीं हैं । गूगल को सभी मर्ज़ की दवाई बनाने का कार्य किया स्मार्ट फ़ोन ने तो स्मार्टफ़ोन से जुड़ी समस्याओं के लिए गूगल ने भी ढेर सारे प्रयास किये हैं । गूगल ने अब अपने उपयोगकर्ताओं के लिए कम स्टोरेज की समस्या का समाधान लाया है क्यूंकि स्टोरेज की समस्या से अधिकतर स्मार्टफ़ोन के उपयोगकर्ता त्रस्त है । इस स्टोरेज की समस्या की वजह से बेहतरीन से बेहतरीन स्मार्टफ़ोन की गति धीमी हो जाती हैं ।

गूगल स्मार्टफ़ोन के स्टोरेज की इस समस्या से निपटने के लिए एक नई एप्प Files Go लाये है जो आपके फ़ोन में स्पेस खाली करेगी । स्पेस खाली करने के साथ – साथ ये एप्प फाइल को जल्दी ढूंढने और उसको आसानी से शेयर करने की सुविधा देंगी । इस एप्प का साइज़ को 6 MB से भी कम है और इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं । ये एप्प एंड्रॉइड 5.0 ( लॉलीपॉप ) और उससे ऊपर के वर्जन में ही काम करेगी।

File Go के जरिये डुप्लीकेट फाइल्स के साथ – साथ उपयोग न होने वाली एप्प को आसानी से हटाया जा सकता है और cache को भी बहुत आसानी से हटाया जा सकता हैं । इस एप्प के माध्यम से आप अपने फ़ोन के स्टोरेज की फाइल्स को कार्ड या गूगल ड्राइव पर भी भेज सकते हैं ।

इस एप्प के उपयोग से कम इंटरनल मेमोरी और RAM वाले फ़ोन भी अपनी वास्तविक स्पीड से चलेंगे और उनके हैंग होने समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा । इसके साथ ही फाइल्स को शेयर करने के लिए अलग से एप्प रखने की आवश्यकता नहीं होगी । इस एप्प के सम्बन्ध में वीडियो दिए गए है कि ये किस तरह काम करती है जिसको आप अवश्य देखे ।


ये भी पढ़ें- 

– ये पेंटिंग्स नहीं – असल कुदरत का है करिश्मा
– भारतीय रेलवे में बड़ा सुधार, यात्रियों को मिलेगी फ्री में ये बड़ी सुविधा
– ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स केवल 3000 रूपये में, जानिए इनके खास फीचर
– 34 साल पुराना रिकॉर्ड ही नहीं, इस मैच ने बहुत कुछ बदला रोहित की कप्तानी में
– पीएम मोदी का तीन तलाक था बहाना – नाजायज़ संबंधों को था छुपाना !
– सुरक्षा की गारंटी मिले तो यौन सम्बन्ध की मांग करने वालों के नाम बता सकती है ये हीरोइन

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)