Gemini Google AI: टेक कंपनी गूगल ने चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल, जेमिनी (Gemini) को लॉन्च कर दिया है। गूगल का दावा है कि जेमिनी समझने, तर्क करने, कोडिंग और प्लानिंग करने जैसे कामों में अन्य मॉडलों से बेहतर तरीके से करता है।
कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि यह गूगल में AI के एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंन इसे जेमिनी युग बताया। जेमिनी गूगल का लेटेस्ट लार्ज लैंगवेज मॉडल (LLM) है। पिचाई ने पहली बार जून में I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसे टीज किया था और अब इसे पब्लिक के लिए लॉन्च किया है। इसे तीन वर्नज- प्रो, अल्ट्रा और नेनो में पेश किया गया है।
170 देशों में जेमिनी लॉन्च
गूगल ने बताया कि जेमिनी के साथ इंट्रीग्रेट किया चैटबॉट बार्ड भारत सहित 170 देशों में अंग्रेजी भाषा में अवेलेबल हो गया है। आप जेमिनी-ऑपरेटेड बार्ड के साथ टेक्स्ट-बेस्ड बातचीत कर सकते हैं। गूगल जल्द ही अन्य तरीकों (वॉइस और वीडियो) के सपोर्ट के लिए टूल लाएगा।
ये भी पढ़ें: ChatGPT के लेटेस्ट फीचर्स लॉन्च, वॉयस और फोटोज से देगा मजेदार जवाब, जानिए कैसे
Let’s go hands-on with #GeminiAI.
Our newest AI model can reason across different types of inputs and outputs — like images and text. See Gemini’s multimodal reasoning capabilities in action ↓ pic.twitter.com/tikHjGJ5Xj
— Google (@Google) December 6, 2023
चैटजीपीटी से बेहतर जेमिनी
जेमिनी मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग मॉडल (MMLU) पर बेस्ड है। जेमिनी मॉडल के अल्ट्रा वैरिएंट ने तर्क करने और तस्वीरों को समझने समेत 32 बेंचमार्क टेस्ट में से 30 में ChatGPT 4 से बेहतर प्रदर्शन किया है। जेमिनी प्रो ने 8 में से 6 बेंचमार्क टेस्ट में ChatGPT के फ्री वर्जन GPT 3.5 से बेहतर प्रदर्शन किया है। गूगल का दावा है कि यह OpenAI के ChatGPT 4 से भी बेहतर है और अधिक काम कर सकता है। नया AI मॉडल टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज और वीडियो समेत कई अन्य जानकारियों को आसानी से समझ सकता है।
ये भी पढ़ें: बिना डिलीट किए ऐसे छिपाएं अपनी पर्सनल WhatsApp Chat
- जेमिनी चैटबॉट टेक्स्ट और कोड के साथ-साथ इमेज भी बना सकता है। ChatGPT 4 के साथ यूजर इमेज नहीं बना सकते हैं, क्योंकि वह सिर्फ टेक्स्ट-बेस्ड काम कर सकता है।
- जेमिनी मल्टीटास्किंग में भी सक्षम है और एक ही समय में टेक्स्ट, इमेज और कोड पर काम कर सकता है। जबकि, ChatGPT यूजर एक ही समय में मल्टीटास्किंग नहीं कर सकते हैं।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।