सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया। इसमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 को लॉन्च किए गए है। इस सीरीज के तहत 3 महंगे स्मार्टफोन्स लॉन्च किये गए हैं। Galaxy 24 Series की प्री-बुकिंग आज से यानी 18 जनवरी से की जा सकती है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
इसके अलावा कंपनी ने गैलेक्सी स्मार्टवॉच और स्मार्ट AI रिंग भी पेश की है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग के साथ कंपनी का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रहा और कई AI फीचर्स पेश किए। सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ अब आप AI नोट असिस्ट, फोटोमोजिस, सर्कल टू सर्च और रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S24 Ultra, जानें कीमत
तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत और कलर
स्पेसिफिकेशन | स्टोरेज | कलर | रुपये |
गैलेक्सी S24 | 8GB 256GB | Amber Yellow, Cobalt Violet, Onyx Black | 79,999 |
8GB 512GB | 89,999 | ||
गैलेक्सी S24 प्लस | 12GB 256GB | Cobalt Violet, Onyx Black | 99,999 |
12GB 512GB | 109,999 | ||
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा | 12GB 256GB | टाइटेनियम वायलेट, येलो ब्लैक और ग्रे कलर | 129,999 |
12GB 512GB | 139,999 | ||
12GB 1TBटाइटेनियम | टाइटेनियम ग्रे कलर | 159,999 |
Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Ultra कंपनी के टॉप मॉडल में से है। फोन में 6.8 इंच की QHD प्लस डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के मिलती है। इस बार आपको स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलती है। मोबाइल फोन को कंपनी ने टाइटेनियम वायलेट, येलो ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें आपको क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलता है।
The wait is finally over! Experience a new era of mobile with the #GalaxyS24 Ultra.
Witness a new way to get things done, create, and play. Know more and open a world of possibilities – https://t.co/OMmoyBAhvY. #GalaxyAI #SamsungUnpacked pic.twitter.com/yEHfxxkLg0
— Samsung India (@SamsungIndia) January 17, 2024
Samsung Galaxy S24 Ultra की कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा, 10MP का कैमरा 3x ज़ूम के साथ और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। स्मार्टफोन में 5000 एमएच की बैटरी दी गई है। इस सीरीज में आपको AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है जिसमें लाइव कॉल ट्रांसलेशन, चैट असिस्ट, सर्किल टू सर्च आदि शामिल है। सैमसंग इस सीरीज के अलावा भी गैलेक्सी फोल्ड और दूसरे लेटेस्ट डिवाइसेस में AI का सपोर्ट देने वाली है।
Galaxy AI फीचर्स के बारें सबकुछ
1. Galaxy एआई ट्रांसलेट फीचर
गैलेक्सी एआई आपकी कॉल को ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट करेगा. यह नया फीचर 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है और सभी प्रोसेसिंग इस सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन पर ऑटोमैटिकली होगी
2. Galaxy S24 Ultra के लिए नोट असिस्ट फीचर
सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फोन गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के लिए नोट असिस्ट नाम का एक नया फीचर पेश किया है। नोट असिस्ट किसी भी रफ़ नोट्स को साफ करेगा, उसे असानी से पढ़ने के लिए बेहतर स्ट्रक्चर में बना देगा। यह सब होने के बाद गैलेक्सी एआई के अंदर आने वाला यह फीचर अपने-आप उन नोट्स के अधार पर एक समरी तैयार कर सकता है, जिसे आप खुद उपयोग कर सकते हैं।
3. क्या है गूगल का सर्कल टू सर्च फीचर
गूगल का ‘सर्कल टू सर्च’ फीचर सैमसंग गैलेक्सी S24, S24 प्लस और S24 अल्ट्रा के लिए अवेलेबल होगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी इमेज या वीडियो पर दिखाए गए ऑब्जेक्ट पर सर्कल बना सकते हैं और उस ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। ये गूगल लेंस की तरह सिलेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट की कीमत भी बताएगा।
The ‘next’ is what the world is eagerly waiting for, and here it is. #GalaxyAI. The #GalaxyS24 and GalaxyS24 Plus will open new ways to connect, create, and play.
Know more: https://t.co/K2OMSCezzu. #SamsungUnpacked pic.twitter.com/br4BMOLbT7
— Samsung India (@SamsungIndia) January 17, 2024
Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेजॉल्शून के साथ 6.2 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है।
- बैक कैमरा: इस फोन के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, और 3X ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
- फ्रंट कैमरा: इस फोन के अगले हिस्से में 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।
- प्रोसेसर: इस फोन में Exynos 2400 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
- सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 ओएस पर चलेगा. इसमें 7 साल तक अपडेट भी दिया जाएगा।
- बैटरी: इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आती है।
- अन्य फीचर्स: 168 ग्राम वाले इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ गैलेक्सी एआई और कई अन्य खास फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy S24+ के स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेजॉल्शून के साथ 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है।
- बैक कैमरा: इस फोन के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, और 3X ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
- फ्रंट कैमरा: इस फोन के अगले हिस्से में 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।
- प्रोसेसर: इस फोन में Exynos 2400 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
- सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 ओएस पर चलेगा. इसमें 7 साल तक अपडेट भी दिया जाएगा।
- बैटरी: इस फोन में 4900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आती है।
- अन्य फीचर्स: 197 ग्राम वाले इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ गैलेक्सी एआई और कई अन्य खास फीचर्स दिए गए हैं।
@samsung announces Galaxy ring to monitor your health#galaxy unpacked pic.twitter.com/SY2pEP5sOg
— Nishant Arora (@nisharotech) January 17, 2024
Galaxy स्मार्टवॉच और गैलेक्सी रिंग लॉन्च
सैमसंग ने अपने नए हेल्थ-ट्रैकिंग गैजेट गैलेक्सी स्मार्टवॉच और गैलेक्सी रिंग भी पेश की। कंपनी का कहना है कि यह एक इंटेलिजेंट रिंग है, जो आपकी हेल्थ पर नजर रखेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।