फेसबुक खुद बताएगा कहां मिल रहा है मुफ्त का इंटरनेट, जानिए कैसे

0
389

फेसबुक जल्द ही एक ऐसा फीचर देने जा रहा है जिससे लोग अपने नजदीकी वाई-फाई हॉटस्पॉट के बारे में पता लगा सकेंगे। फेसबुक ने इसकी पुष्टि भी की है। हालांकि यह फीचर फिलहाल चुनिंदा देशों में ही दिया जा रहा है। इसमें फेसबुक के मेन्यू में एनेबल फाइंड फ्री वाई-फाई ऑप्शन खुलेगा। यहां से यूजर इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

हालांकि इसे इस्तेमाल करने के लिए अपनी लोकेशन की सटीक जानकारी देनी जरूरी होगी। कंपनी का दावा है कि ऐसा कर वह आपके आसपास की लोकेशन पर वाई-फाई हॉटस्पॉट के बारे में आसानी से जानकारी दे देगा। लेकिन ज्यादातर यूजर सिक्योरिटी और पर्सनल लाइफ का हवाला देकर इसे इस्तेमाल करने की मना कर सकते हैं।

फिलहाल इसे आईफोन यूजर के लिए शुरू किया गया है और यह तय नहीं है कि एंड्रॉयड यूजर्स को यह कब तक मिलेगा। इसके अलावा इस फीचर की अभी टेस्टिंग भी चल रही है।