टेक डेस्क: सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी पर अहम हिस्सा बन चुका है।  ऐसे में हम आपको बता रहे हैं वो चीजें जो आपको सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहिए… शायद आपको पता भी नहीं आपकी छोटी-छोटी नासमझी आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। तो झटा-झट पढ़िए ये खास टिप्स…

अपनी लोकेशन-

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी लोकेशन शेयर करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में कोई भी कोई आसानी से यह जान सकता है कि आप मौजूदा समय में कहां हैं। कई मायने में लोकेशन साझा करके आप अपनी मुश्किल बढ़ा रहे होते हैं।

अपना पता-

ऑनलाइन अपने एड्रेस को शेयर करने का कोई तुक नहीं बनता है। ऐसा करके आप निश्चित रूप में अपने लिए संभावित जोखिम खड़ा करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एड्रेस लेकर कोई भी व्यक्ति आप तक पहुंच बना सकता है।

अपना फोन नंबर-

सोशल मीडिया साइट्स, खासतौर से फेसबुक आपको अपना फोन नंबर साझा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। अगर आप ऐसा करना भी चाहते हैं तो आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में ‘ओनली मी’ करके ऐसा कर सकते हैं। ऐसे में कोई दूसरा व्यक्ति आपका मोबाइल नंबर नहीं जान पाएगा।

ये भी पढ़ें: इन मोबाइल ऐप की मदद से कमा सकते हैं हर महीने 12,000-15,000 रूपये

छुट्टियों से जुड़ा प्लान-

अगर आप छुट्टियां मनाने के लिए यूरोप या देश में ही किसी जगह पर जा रहे हैं और अपना प्लान सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो ऐसा करने से बचें। अपने वैकेशन प्लान का खुलासा करके शरारती तत्वों को इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि आप घर पर नहीं हैं। बेहतर है कि आप छुट्टियां मनाकर ही फोटो पोस्ट करें।

ये भी पढ़ें: Jio Phone की प्री बुकिंग करने से पहले याद रखें ये 6 बातें

ऐसी कोई भी चीज जो आप साझा न करना चाहें-

मान लीजिए कि आप किसी कॉलेज रीयूनियन में गए और वहां आपने ज्यादा ड्रिंक कर ली। आपके किसी दोस्त ने आपकी फोटो ले लीं और उसे फेसबुक या इंस्ट्राग्राम में डाल दिया। ऐसे में आपकी फ्रेंड लिस्ट के सारे दोस्त उन फोटोज को देख लेंगे, उसमें कई ऐसे लोग भी होंगे, जिन्हें आप अपनी फोटो नहीं दिखाना चाहते होंगे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)