दीवाली ऑफर: लेइको की सुपर टीवी, पर मिल रहा है 25,000 का डिस्काउंट

417

चीन की कंपनी ने भारत के बाजार में लेइको के दोनों टेलीविजन सुपर 3X5 टीवी तथा max65 टीवी पर इस दिवाली बड़ी छूट दी है।  Lemall.com पर यूजर सभी क्रेडिट व डेबिट कार्डो पर 3,000 रुपये का कैशबैक और टेलीविजन पैनल पर चार साल की वारंटी पा सकते हैं। कंपनी ने 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दिवाली ऑफर का ऐलान किया है।

वहीं फ्लिपकार्ट पर सुपर टीवी खरीदने वाले कस्टमर्स को सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। दिवाली के मौके पर लेइको ने अपने प्रोडक्ट एक्सचेंज ऑफर को 25,000 रुपये तक बढ़ाया है। फ्लिपकार्ट के यूजर अपनी पुरानी टीवी पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ पा सकते हैं।

यूजर्स 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड पर भी 3,000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं। लेइको बजाज फिन्सर्व के उपयोकर्ताओं को तीन तथा छह महीने का इंटरेस्ट फ्री ईएमआई दे रही है।