Daiwa TV ने एक साथ लॉन्च किए कई स्मार्ट टीवी, कम कीमत में मिलेगा बहुत कुछ

टीवी के साथ मिराकास्ट, एयरप्ले, एपल टीवी, होमकिट, एपल म्यूजिक का भी सपोर्ट है। टीवी को रिमोट के साथ दिए गए वॉयस कमांड सभी कंट्रोल किया जा सकता है।

0
486

घरेलू कंपनी Daiwa ने भारतीय बाजार में अपने नए 4K UHD QLED TV मॉडल लॉन्च किए हैं। इन सभी टीवी में LG webOS Hub 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है और सभी डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। Daiwa के इन टीवी की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। Daiwa के इन सभी टीवी के साथ एक साल की वारंटी मिलेगी।

Daiwa के नए स्मार्ट टीवी के 43 इंच वाले मॉडल D43Q3WOS की कीमत 22,499 रुपये, 50 इंच की कीमत 29,499 रुपये और 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 52,299 रुपये है। सभी टीवी की डिजाइन अल्ट्रा स्लिम और बेजललेस है।

Daiwa के इन नए टीवी के साथ क्वॉटम Luminit+ टेक्नोलॉजी है जिससे वाइब्रेंट और ट्रू लाइट कलर मिलता है। टीवी के साथ 4K अपस्केलिंग और मल्टी HDR का सपोर्ट है जिनमें HDR10 और HLG भी सामिल हैं। टीवी के साथ MEMC 4K @60Hz का भी सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें: Mivi SuperPods Dueto: मिवी ने वूफर और ट्वीटर के साथ लॉन्च किया ईयरबड्स

Daiwa के साथ 24W का सराउंड साउंड स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो भी है जिसे लेकर सिनेमा साउंड एक्सपेरियंस का दावा है। टीवी में रियलटेक ARM CA75 1.0 और CA55 1.0 GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर हैं। इसके अलावा टीवी में 1.5GB रैम के साथ 8GB की स्टोरेज मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G 10,499 की शुरूआती कीमत में लॉन्च, खरीदने पर मिलेगा ये फायदा

टीवी के साथ मिराकास्ट, एयरप्ले, एपल टीवी, होमकिट, एपल म्यूजिक का भी सपोर्ट है। टीवी को रिमोट के साथ दिए गए वॉयस कमांड सभी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें 2-वे ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है। इस रिमोट से ThinQ AI स्मार्ट होम डिवाइस जैसे रेफ्रिजरेटर, साउंडबार, वॉशिंग मशीन और रोबोट को कंट्रोल किया जा सकेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।