Crossbeats ने लॉन्च की भारत की पहली ChatGPT स्मार्ट वॉच, जानें क्या हैं खास फीचर्स

अब Nexus स्मार्टवॉच में भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल हो सकेगा। इसे स्मार्टवॉच और वायरलैस ऑडियो ब्रांड Crossbeats ने लॉन्च किया है। इस वॉच में यूजर को चैटजीपीटी का फुल इंटीग्रेशन मिलता है।

0
170

अब आप भी अपने हाथ में बंधी स्मार्टवॉच से चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल, स्मार्टवॉच और वायरलैस ऑडियो ब्रांड Crossbeats ने एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। जिसका नाम Nexus (Crossbeats Nexus smartwatch) स्मार्टवॉच है। आप इस स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-बुक कर सकते हैं। वॉच में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

बीते साल नवबंर से ही ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी का इस्तेमाल हर दूसरा इंटरनेट यूजर कर रहा है। ऐसे में जहां  यूजर्स अभी तक चैटबॉट का इस्तेमाल वेब और ऐप्स में ही कर रहे थे, वहीं अब यूजर्स को चैटजीपीटी का इस्तेमाल Nexus स्मार्टवॉच में भी करने को मिलेगा।

इस स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि वॉच में यूजर को चैटजीपीटी का फुल इंटीग्रेशन मिलेगा। इस वॉच की कीमत और फीचर्स की बात करें तो Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच को 2.1 इंच, एमोलेड स्क्रीन के साथ 5,999 रुपये की कीमत के साथ लाया गया है।

ये भी पढ़े : भारी डिस्काउंट के साथ Realme Narzo N53 का नया वेरिएंट लॉन्च……जानें क्या हैं खास फीचर्स

इस स्मार्टवॉच को ग्राहक दो कलर ऑप्शन Silver और Black में खरीद सकते हैं। कस्टमर इस Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच को अभी 999 रुपये में ऑनलाइन प्री-बुक कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : रणवीर-दीपिका की शादी का वीडियो देखकर झलका करण दर्द…देखें video

फीचर्स

  1. Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच को कंपनी ने ई-बुक फंगशन के साथ पेश किया है। इस स्मार्टवॉच में यूजर ई-बुक को रीड कर सकता है।
  2. Nexus स्मार्टवॉच को कंपनी ने डायनैमिक आईलैंड फीचर के साथ पेश किया है। यह आईफोन का खास फीचर है।
  3. Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच को कंपनी altimeter, barometer, compass के साथ पेश करती है।
  4. Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच को प्री-बुक करने पर कंपनी की ओर से फ्री 6 महीने की एडिशनल वारंटी और स्क्रीन गार्ड मिलता है।

ये भी पढ़े : 111 रुपये की किस्तों पर गूगल दे रहा है मिनी लोन…जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।