मार्केट में आ गया bucket water heater , गीजर की करेगा छुट्टी, क्या खास है इसमें

लोगों के बीच गीजर बाल्टी का क्रेज इतना है कि स्टोरों में इसकी किल्लत देखने को मिल रही है। जिन लोगों का बजट गीजर खरीदने का नहीं है वो लोग इसे आसानी से खरीद सकते हैं। यह बाल्टी शॉकप्रूफ टेक्नो लॉजी के साथ आती है, जिससे यह दुर्घटनाओं के मामले में सुरक्षित रहती है।

0
300

Instant bucket water heater : सर्दियों में गर्म पानी के बिना कोई काम करना थोड़ा सा मुश्किल होता है, खासकर महिलाओं के लिए। 25 हजार का गीजर एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए अरेंज करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में गर्म पानी करने के दो ही रास्ते होते हैं। पहला गैस में पानी गर्म करलो और दूसरा पानी गर्म करने वाली वॉटर हीटर रॉड।

कई बार वॉटर हीटर रॉड आपके परिवार के बच्चों के लिए खतरनाक साबित भी हो सकती। मार्केट में अब पानी गर्म करने लिए एक नई बाल्टी आई है। इस बाल्टी में ठंडा पानी डालते ही आपको गर्म पानी मिल जाएगा इसे ‘गीजर बाल्टी’ कहा जाता है।

ये भी पढ़े : 1.32 लाख की Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब हजारों में…पढ़े पूरी खबर

लोगों के बीच गीजर बाल्टी का क्रेज इतना है कि स्टोरों में इसकी किल्लत देखने को मिल रही है। जिन लोगों का बजट गीजर खरीदने का नहीं है वो लोग इसे खरीद सकते हैं। इस बाल्टी को खरीदने के कई कारण है। पहला पानी कम समय में गर्म होना, दूसरा यह बाल्टी काफी मजबूत भी है।

इसका उपयोग नहाने, कपड़े धोने, बर्तन धोने और अन्य घरेलू कार्यों के लिया किया जाता है। यह बाल्टी सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए बेहतरीन विकल्प है।

ये भी पढ़े : Apple इवेंट में लॉन्च हुए नए MacBook Pro,आईमैक और चिपसेट, जानें सबकुछ

गीजर बाल्टी में एक हीटर लगा रहता है। इसकी क्षमता 20 लीटर की होती है। जिससे एक बार गर्म पानी से एक व्यक्ति आराम से नहा सकता है। यह बाल्टी शॉकप्रूफ टेक्नो लॉजी के साथ आती है, जिससे यह दुर्घटनाओं के मामले में सुरक्षित रहती है। बाल्टी में एक टेप भी होता है जिससे पानी को बर्तन धोने के समय आराम से निकाला जा सकता है।

इस बाल्टी को ऑनलाइन खरीदना सबसे सस्ता तरीका है। फ्लीपकार्ट पर, गीजर बाल्टी 36%  की छूट पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आप इसे केवल 1599 में खरीद सकते हैं। जो कि 2499 की मूल कीमत से कम है।

ये भी पढ़े : Gold-Silver Price Update : करवा चौथ पर सोने के भाव गिरे, चांदी में भारी उछाल..पढ़े पूरी खबर

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।