BSNL ने चौंकाया! अब बिना सिम के होगी कॉलिंग? जानिए ग्राहकों कैसे मिलेगी ये सुविधा

बीएसएनएल की यह पहल भाbरत को सैटेलाइट टेक्नोलॉजी में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

0
118

BSNL ने इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नई क्रांति ला दी है। कंपनी ने हाल ही में डी2डी यानी डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के बाद कई टेलीकॉम कंपनियों के मालिकों को झटका लगने वाला है। दरअसल BSNL की इस नई सर्विस डी2डी अब ग्राहकों को बिना किसी सिम कार्ड या मोबाइल नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा देगी। यह सर्विस सैटेलाइट्स के जरिए मोबाइल डिवाइस को जोड़ती है।

डी2डी सर्विस इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। यह न केवल लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी ऑफर करेगी बल्कि भारत को सैटेलाइट टेक्नोलॉजी में एक वैश्विक नेता बनाने में भी मदद करेगी।

कैसे काम करेगी D2D सर्विस
बीएसएनएल ने इस सर्विस के लिए वायसैट के साथ साझेदारी की है। एक साधारण एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके, यूजर्स सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के जरिए 36,000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित किसी अन्य व्यक्ति को कॉल कर सकता है।

ये भी पढ़ें:  BSNL के इस सुपर प्लान के आगे फेल हुई प्राइवेट कंपनियां, मिलेगा 5000GB डेटा, जानें कीमत और ऑफर्स

ऐसा नहीं है कि केवल बीएसएनएल ही इस सर्विस पर काम कर रहा है। बीएसएनएल के अलावा, जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी अन्य कंपनियां भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस पर काम कर रही हैं। साथ ही, एलन मस्क की स्टारलिंक और अमेजन भी भारत में अपनी सर्विस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं सरकार सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए जरूरी स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया में जुटी हुई है। एक बार स्पेक्ट्रम आवंटित होने के बाद, कंपनियां अपनी सैटेलाइट सर्विस शुरू कर सकेंगी।


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, यहां लिंक पर क्लिक करें…

ये भी पढ़ें: Banke Bihari Temple: न AC का पानी-न चरणामृत, तो मंदिर में क्या पी रहे थे भक्त?, देखें VIDEO

क्या है D2D टेक्नोलॉजी
प्राकृतिक आपदाओं या अन्य आपातकालीन स्थितियों में, जब नेटवर्क डाउन हो जाते हैं, तो डी2डी सर्विस लोगों को एक-दूसरे से जुड़े रहने में मदद कर सकती है। जहां रेगुलर नेटवर्क नहीं पहुंच पाते हैं, वहां डी2डी सर्विस लोगों को कनेक्ट करने का एक तरीका ऑफर कर सकती है। बीएसएनएल की यह पहल भारत को सैटेलाइट टेक्नोलॉजी में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।