BSNL ने लॉन्च किया मोबाइल वॉलेट, जानिए इसमें क्या है खास

0
352

गैजेट्स डेस्क: जियो की लोकप्रियता बाकि टेलीकॉम कंपनियों के लिए परेशानी बन चुकी है। अब हाल ही में सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (BSNL) ने एक मोबाइल वॉलेट लांच किया, जो उसके मौजूदा 10 करोड़ ग्राहकों को बिल भुगतान और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम बनाएगा।

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, इस सह-ब्रांडेड वॉलेट से सभी ग्राहकों को भुगतान में आसानी होगी जबकि ग्रामीण इलाकों में भी वित्तीय समावेशन को समान रूप से मजबूत करना होगा, जिसे अक्सर उपेक्षित रखा जाता है। डिजिटल होना समय की जरूरत है और यह भागीदारी निश्चित रूप से सही दिशा में उठाया गया कदम है।

इस वॉलेट के माध्यम से तेजी से ऑनलाइन रिचार्ज, बिलों का भुगतान, खरीदारी, बस की बुकिंग जैसे कई काम किए जा सकते हैं। बता दें इस वॉलेट को मोबिक्विक ने डेवेलप किया है और बीएसएनएल की तरफ से जारी किया है।

बीएसएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘बीएसएनएल और मोबिक्विक के बीच इस रणनीतिक भागीदारी से देश को कैशलेश समाज बनाने में मदद मिलेगी, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है भी है।

गौरतलब है कि BSNL ने 1099 रुपये के एक प्लान को पेश किया है। इस पैक की वैधता 30 दिनों की है। जिसमें यूजर को अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। साथ ही इस पैक में डाटा स्पीड की कोई बाधता भी नहीं है। पैक की वैधता खत्म होने पर यूजर को प्रति 10KB पर 3 पैसे पर चार्ज किए जाएंगे। इसके अलावा यूजर को राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान डाटा उपयोग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देने होंगे।

BSNL का 1099 रुपये का यह प्लान अपनी तरह का एक अलग प्लान है। रिलायंस जियो के टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखते ही सभी कंपनियों के बीच प्राइसवॉर छिड़ गई है। जियो ने टेलिकॉम जगत में प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है। जिसे देखते हुए सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर को लुभाने के लिए हर रोज नए प्लान जारी कर रही है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क करें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)