शानदार! BSNL ने लॉन्च किया Jio से भी सस्ता ‘राखी’ ऑफर, ऐसे करें रिचार्ज

0
570

गैजेट्स डेस्क: टेलीकॉम कंपनी रक्षाबंधन के मौके पर कई तरह के ऑफर लॉन्च कर रही है। ऐसे में बीएसएनएल ने राखी की सौगात नाम से एक नया आकर्षक कॉम्बो वाउचर पेश किया है जिसे एसटीवी- 74 नाम दिया है।

एसटीवी- 74 कॉम्बो वाउचर के तहत, बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, मुफ्त एक जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 74 रुपये का टॉक टाइम भी दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता पांच दिन है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह त्यौहारी वाउचर 3 अगस्त से देश भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वाउचर 12 दिन तक मिलेगा।

बीएसएनएल बोर्ड ने बताया की BSNL त्योहारों पर सबसे सस्ते टैरिफ ऑफर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आता रहा है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग यूजर की जरूरत के हिसाब से त्योहारी दिनों में हमने कुछ अन्य कॉम्बो वाउचर रु 189/-, 289/- व 389/- पेश किए हैं जिसमें 18% तक अतिरिक्त टॉक वैल्यू व एक जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। कंपनी का मानना है कि इन नए स्पेशल वाउचर के साथ बीएसएनएल इंडस्ट्री में दूसरी कंपनियों को टक्कर दे पाएगी।

पिछले महीने ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने रिलायंस जियो को चुनौती देने के मकसद ने नया प्लान पेश किया है। नए पोस्टपेड प्लान के मुताबिक, जिन BSNL के ग्राहकों ने 99 रुपये का प्लान चुना है उन्हें अब 250 एमबी डेटा मिलेगा। पहले इन ग्राहकों को कोई डेटा नहीं दिया जाता था। इसी तरह से प्लान 225 चुनने वाले ग्राहकों को अब 200 एमबी की जगह 1 जीबी डेटा मिलेगा।

प्लान 325 में अब 250 एमबी की जगह 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। प्लान 525 और 725 चुनने वाले ग्राहक अब क्रमशः 3 जीबी (पहले 500 एमबी) और 5 जीबी (पहले 1 जीबी) डेटा पाएंगे। बीएसएनएल के अधिकारी ने यह पुष्टि भी की कि 799, 1125 और 1525 रुपये वाला प्लान चुनने वाले ग्राहकों को कोई अतिरिक्त डेटा नहीं मिलेगा। वे क्रमशः 10 जीबी, 20 जीबी और 30 जीबी डेटा पाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)