घरेलू कंपनी BOULT ने लॉन्च किए दो गेमिंग ईयरबड्स, 60 घंटे तक चलेगी बैटरी

0
161
BOULT Z40 और Y1 TWS

घरेलू कंपनी BOULT ने अपने दो नए ईयरबड्स पेश किए हैं जिनमें BOULT Z40 और BOULT Y1 शामिल हैं। इन दोनों बड्स में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इनमें ब्लूटूथ 5.4 के साथ कॉम्बैट गेमिंग मोड और 40ms तक की अल्ट्रा लो लैटेंसी मोड है।

कंपनी ने बड्स में ZEN क्वॉड माइक दिया है जिसके साथ ENC का भी सपोर्ट है। बड्स के साथ BOULT AMP एप का भी सपोर्ट मिलेगा। ये दोनों बड्स के साथ वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। इसके अलावा इन्हें IPX5 की रेटिंग मिली है। BOULT के इन बड्स में BoomX टेक्नोलॉजी और 10mm के ड्राइवर का सपोर्ट है।

  • BOULT Z40 और Y1 TWS की स्पेसिफिकेशन
    बड्स के साथ गेमिंग RGB LED लाइट है।
    10mm BoomX का बास ड्राइवर
    ब्लूटूथ v5.4, AAC और SBC कोडेक
    ZEN क्वॉड माइक ENC
    BOULT Z40 के साथ 60 घंटे की बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग
    BOULT Y1 के साथ 50 घंटे की बैटरी लाइफ, टाइप-सी फास्ट चार्जिंग
    40ms की लै लैटेंसी
    डुअल डिवाइस पेयरिंग, ऑटो स्विचिंग, वॉयस असिस्टेंट
    IPX5 की रेटिंग
    BOULT Amp एप का सपोर्ट
    1 साल की वारंटी
    Z40 Gaming: इसे ब्लैक मोस और इलेक्ट्रिक व्हाइट कलर में 1,299 रुपये में अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
    Y1 Gaming: इसे ब्लैक मेटल, इलेक्ट्रिक रेड और ग्लेशियर कलर में 1,199 रुपये में फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से खरीदा जा सकेगा।