घरेलू कंपनी BOULT ने भारत में लॉन्च किए अपने पहले साउंडबार, शुरुआती कीमत 4,999 रुपये

0
344
BOULT soundbar
BOULT soundbar

घरेलू कंपनी BOULT ने भारतीय बाजार में साउंडबार मार्केट में एंट्री की। कंपनी ने एक साथ दो साउंडबार लॉन्च किए हैं। BOULT BassBox साउंडबार को लेकर प्रीमियम साउंड क्वालिटी का दावा किया गया है।

BOULT BassBox को 120 और 180RMS वेरियंट में पेश किया गया है।BOULT BassBox X120 के साथ साउंड ड्राइवर्स हैं और इसका ऑडियो आउटपुट 120RMS का है। वहीं BOULT BassBox X180 के साथ 180 वॉट का ऑडियो आउटपुट मिलता है।

दोनों साउंडबार के साथ वायर सपोर्ट के साथ सबवूफर मिलता है। इसके अलावा साउंडबार के साथ EQ, Movie, Music और News चार मोड्स मिलते हैं। साउंडबार के साथ रिमोट का भी सपोर्ट मिलता है यानी आप रिमोट से इन साउंडबार को कंट्रोल कर सकते हैं।

BOULT BassBox के साथ डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग (DSP) टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलता है जिसे लेकर बेहतर कनेक्टिविटी और ऑडियो क्वालिटा का दावा है।

साउंडबार के साथ 2.1 चैनल का सपोर्ट है और ब्लूटूथ 5.3, AUX, USB, Optical और HDMI का सपोर्ट है। आप साउंडबार को टीवी, लैपटॉप और मोबाइल आदि से कनेक्ट कर सकते हैं। BOULT BassBox X120 की कीमत 4,999 रुपये और BassBox X180 की कीमत 5,999 रुपये है।