boAt ने लॉन्च की स्मार्ट रिंग, कीमत 3,000 रुपये से भी कम, जानें फीचर्स

boAt Smart Ring Active को 2,999 रुपये की कीमत पर अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से 20 जुलाई से खरीदा जा सकेगा। इस रिंग के साथ स्टाइलिश और स्किन फ्रेंडली डिजाइन मिलेगी।

0
281
boAt Smart Ring Active
boAt Smart Ring Active

घरेलू कंपनी boAt ने अपनी नई स्मार्ट रिंग boAt Smart Ring Active को लॉन्च कर दिया है। boAt Smart Ring Active एक स्टेनलेस स्टील की बनी है और बाजार में मौजूद वियरेबल डिवाइस के मुकाबले 90% हिल्की है। boAt Smart Ring Active हार्ट रेट से लेकर स्लीप तक को ट्रैक कर सकती है और यह वाटर रेसिस्टेंट भी है। boAt Smart Ring Active के साथ पोर्ट्रेबल चार्जिंग केस भी मिलेगा।

boAt Smart Ring Active को 2,999 रुपये की कीमत पर अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से 20 जुलाई से खरीदा जा सकेगा। इस रिंग के साथ स्टाइलिश और स्किन फ्रेंडली डिजाइन मिलेगी। इसे आप किसी भी मौके पर पहन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Instagram ने लॉन्च किया कमाल का फीचर, अब REELS में जोड़ सकेंगे 20 गाने, जानें कैसे?

boAt Smart Ring Active के साथ ब्लड ऑक्सीजन यानी SpO2 मॉनिटरिंग भी मिलती है। इसके अलावा यह स्ट्रेस लेवल को भी ट्रैक करती है। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग केस मिलेगा। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है। यह रिंग 20 स्पोर्ट्स एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती है। इसकी बैटरी लाइफ 5 दिनों की है।

ये भी पढ़ें: Watch: फिल्म Stree 2 का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, हंसते-हंसते खड़े हो जाएंगे रोंगटे


व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…

इससे आप फोन के कैमरे को भी कंट्रोल कर सकते हैं। फोटो क्लिक करने के लिए आपको सिर्फ गेस्चर का इस्तेमाल करना होगा। boAt Smart Ring Active को पांच साइज और तीन कलर में खरीदा जा सकेगा जिनमें मिडनाइट ब्लैक, रेडियंट सिल्वर और गोल्ड शामिल हैं। यह 7,8,9,10 और 11 की साइज में उपलब्ध होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।