boAt के 75 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स का डेटा लीक, बहुत-सी निजी जानकारी

boAt की तरफ से इस डेटा ब्रीच को लेकर फिलहाल कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। यह पहला मौका नहीं है, जब यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर लीक हुआ हो।

348

boat data leak: boAt के लाखों भारतीय यूजर्स का डेटा साइबर अपराधियों को मिल गया है। संख्या इतनी बड़ी है कि आप चौंक जाएंगे। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 7.5 मिलियन यानी 75 लाख यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर पाया गया है। जिसमें उनकी निजी जानकारियां शामिल हैं। जिनमें यूजर्स के नाम, पता, फोन नंबर, ई-मेल आईडी, कस्टमर आईडी आदि शामिल हैं।

boAt की तरफ से इस डेटा ब्रीच को लेकर फिलहाल कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। यह पहला मौका नहीं है, जब यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर लीक हुआ हो। इससे पहले Facebook (Meta), Microsoft यहां तक की Google के लाखों यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर लीक हो चुका है।

ये भी पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक मामले पर भारतीय राजनीति में उठा भूचाल, जकरबर्ग ने दिलाया पार्टियों को भरोसा

कब हुआ डेटा लीक
Forbes India के मुताबिक, स्मार्टवॉच और वियरबेल डिवाइस बनाने वाली कंपनी के लाखों यूजर्स का निजी डेटा 5 अप्रैल 2024 को डार्क वेब पर देखा गया है। लीक हुए डेटा बहुत ही सेंसेटिव है क्योंकि इनमें पर्सनली आइडेंटिफिटेबल इंफॉर्मेशन (PII) शामिल हैं। PII का मतलब है कि यूजर्स के डेटा में नाम, पता, फोन नंबर, ई-मेल अड्रेस, कस्टमर आईडी समेत कई और जानकारियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: एंड्रॉयड ऐप्स चुरा रहे हैं आपके फोन से निजी डाटा, जानिए कहां-कहां इस्तेमाल हुई आपकी जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, boAt यूजर्स का डेटा 5 अप्रैल 2024 को लीक हुआ है। डार्क वेब पर ShopifyGUY नाम के एक यूजर ने इस डेटा लीक की जिम्मेदारी ली है। boAt यूजर्स के लीक हुए डेटा का साइज 2GB है, जिसे हैकर ने चुराकर डार्क वेब फोरम पर पोस्ट किया है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स के इन डेटा का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया जा सकता है।

इस साल की शुरुआत में ही कई सरकारी संस्थाओं जैसे कि EPFO और BSNL के लाखों यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर लीक हो चुका है। इनके अलावा Air India और Reliance के डेटा को भी Github पर अपलोड कर दिया गया था। भारतीय एजेंसी CERT-In ने यूजर्स के लीक हुए डेटा की जांच भी की थी।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।