फोटो को PDF डॉक्यूमेंट्स में बदलने वाले ये हैं शानदार 3 स्कैनिंग ऐप्स

0
1122

किसी फोटो या टेक्स्ट फाइल को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो आप मोबाइल फोन में ऐसे कई फ्री ऐप्स डाल सकते हैं जो झटपट आपकी किसी भी फाइल को PDF में कन्वर्ट कर दें। चलिए आपको बताते हैं ऐसे तीन बेहतरीन स्कैनिंग ऐप्स के बारें में जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।

Adobe Scan:
ऑटोमैटिक टेक्स्ट रिकगनिशन टेक्नोलॉजी से स्कैन किए कंटेंट को आसानी से एडिट, कॉपी कर अपने कॉन्टैक्ट्स से शेअर कर सकते हैं। पीडीएफ स्कैनर से तुरंत फोटो तैयार की जा सकती है। इंस्टेंट एक्सेस और शेयरिंग के लिए हर पीडीएफ स्कैन को अडोब डॉक्यूमेंट क्लाउड पर सेव किया जा सकता है। मोबाइल में सेव फोटो में से ऑटोमैटिकली डॉक्यूमेंट्स ढूंढ लेती है और उन्हें पीडीएफ स्कैन में बदल सकती है।

Microsoft Office Lens:
वाइटबोर्ड की तस्वीरों और डॉक्यूमेंट्स को पढ़ने योग्य बनाती है। इमेज को पीडीएफ, वर्ड और पावरपॉइंट फाइल में बदलती है। लोकल ड्राइव के अलावा वननॉट, वनड्राइव पर भी सेव करती है। बिजनेस कार्ड स्कैन करके कॉन्टैक्ट लिस्ट में जानकारी सेव कर सकते हैं। अंग्रेजी, जर्मन, स्पैनिश में काम करती है और कई भाषाएं इससे जुड़ने वाली हैं। जेब में स्कैनर की तरह है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

Scanbot:
स्कैनबोट वाइटबोर्ड्स, क्यूआर कोड्स और बार कोड्स को स्कैन करती है। एक टैप में पीडीएफ या जेपीजी सेव कर सकते हैं। ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव, वन ड्राइव, बॉक्स जैसी तमाम क्लाउड सर्विसेज को सपोर्ट करती है। क्यूआर कोड्स स्कैन करके बिजनेस कार्ड सेव किए जा सकते हैं। लोकेशन देखी जा सकती है और वेबसाइट खोल सकती है। स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं तो डॉक्यूमेंट्स मैनेज करती है। कैलेंडर और लोकेशन की परमिशन देंगे तो नाम उपलब्ध करवाती है।

इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर पेड ऐप्स भी हैं जैसे- Tiny Scanner, TurboScan PDF Scanner, Genius Scan, Fast Scanner आदि।

(गैजेट्स से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं