ब्लॉगिंग करने में काम आएंगे ये चार AI टूल्स, कुछ ही दिनों में होंगे मालामाल

ब्लॉगिंग करने के लिए भी आप एआई की मदद ले सकते हैं। ब्लॉगिंग में अच्छे कंटेंट और कीवर्ड्स का बेहद अहम रोल होता है। ऐसे कई एआई टूल्स हैं जो इस चीज में आपकी मदद कर सकते हैं।

410

AI Tools For Bloggers: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के बढ़ते दौर में ब्लॉगिंग करने वालों को काफी दिक्कतें आती हैं क्योंकि बढ़ते टेक्नोलॉजी ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को ज्यादा पॉपुलर बनाया है। अगर आप भी ब्लॉगिंग करते हैं और खुद को इस क्षेत्र में पॉपुलर बनाना चाहते हैं तो आप यहां दिए जानें वाले एआई टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का जमाना है। अगर आप इस दौर में आगे निकलना चाहते हैं तो मौजूदा टेक्नोलॉजी को अपनाकर खुद को बेहतर बनाना होगा। ब्लॉगिंग करने के लिए भी आप एआई की मदद ले सकते हैं। ब्लॉगिंग में अच्छे कंटेंट और कीवर्ड्स का बेहद अहम रोल होता है। ऐसे कई एआई टूल्स हैं जो इस चीज में आपकी मदद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Instagram Reels वायरल करने के 6 खास टिप्स, मिलेंगे लाखों व्यू

ब्लॉगिंग के लिए एआई टूल्स
AI-Writer.com: एआई-राइटर डॉट कॉम एक शानदार AI टूल है जो ब्लॉगर्स को ऑटोमैटिक कंटेंट बनाने में मदद करता है। यह आपको कंटेंट का रीफ्रेंस यानी सोर्स भी बताता है। यह आपके आर्टिकल के लिए कुछ ऐसे टॉपिक्स भी बताता है जो गूगल पर सर्च किए जाते हैं।

Surfer SEO: सर्फर एसईओ एक और कमाल का एआई टूल है जो ब्लॉगर्स को रीच बढ़ाने में मदद करता है। यह सही मायनों में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर काम करता है। यह प्लेटफॉर्म आपको सही कीवर्ड्स बताएगा जिससे आपके आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ सकें।

Paraphraser: पैराफ्रेजर एआई टूल की मदद से आप अपने ब्लॉग को बेहतर बना सकते हैं। यहां आप प्लेजरिज्म और ग्रामर की गलतियों को चेक कर सकते हैं। पैराफ्रेजर का रीराइट फीचर कंटेंट में सुधार करते हुए इसे दोबारा लिखता है। यह आपके कंटेंट को आम और सरल भाषा में लिखता है ताकि यूजर्स आसानी से पढ़ सकें।

ये भी पढ़ें: शादीशुदा हैं दिलजीत दोसांझ, ये रही फैमिली की तस्वीरें

ChatGPT: चैटजीपीटी भी एक जबरदस्त एआई टूल है जो ब्लॉग लिखने में ब्लॉगर्स की मदद करता है। इसकी खासियत है कि ये आपके बताए टॉपिक पर खुद कंटेंट बना सकता है। अगर आपके मन में कोई सवाल या क्वेरी है तो चैटजीपीटी बिलकुल इंसानों की तरह आपको जवाब देता है।

कहां करें ब्लॉगिंग?
ब्लॉगिंग के लिए कई प्लेटफॉर्म्स हैं जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में आपकी मदद करेंगे। ब्लॉग लिखने के लिए आप Substack, HubPages, और Vocal Media जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।