इन स्टेप्स को फॉलो कर Airtel ग्राहक पा सकते हैं 50 मिनट की फ्री कॉलिंग

0
246

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल भी रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस जियो टेलिकॉम की तर्ज पर चल पड़ी है। एयरटेल ने अपनी MyAirtel ऐप का अपडेट वर्जन पेश किया है। अब इस एक ऐप के अंदर ही एयरटेल की सभी बड़ी ऐप मौजूद होंगी। कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि एयरटेल के दो नए ऐप पेश किए गए हैं।

एयरटेल क्लाउड में 2जीबी नि:शुल्क आनलाइन स्टोरज की सुविधा मिलेगी। वहीं एयरटेल डायलर 50 मिनट फ्री कॉल एयरटेल के नेटवर्क पर देगा। बता दें कि इससे पहले रिलायंस जियो “MyJio” नाम से ऐप लाई थी, जिसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो म्यूजिक जैसी कई ऐप का संग्रह था।

एयरटेल की इस नई ऐप के जरिए आप Ditto TV, Hike मैसेंजर, Wynk म्यूजिक, Wynk मूवीज, Airtel मनी जैसी ऐप को सीधे एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा इसमें एयरटेल डायलर और एयरटेल क्लाउड जैसे फीचर्स भी होंगे।

एयरटेल ने अपनी नई MyAirtel ऐप के साथ एक ऑफर भी पेश किया है। जिसके तहत ग्राहकों को 50 मिनट फ्री कॉलिंग सुविधा मिलेगी। एयरटेल क्लाउड में 2जीबी नि:शुल्क ऑनलाइन स्टोरज की सुविधा मिलेगी। इसके तहत रात्रि में एयरटेल क्लाउट में 2 जीबी कंटेंट अपलोड करने में लगे डेटा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि 2 जीबी डेटा अपलोड का लाभ फिलहाल प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जिसे जल्द ही पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी लाया जाएगा।

वहीं एयरटेल डायलर के साथ 50 मिनट फ्री कॉल मिलेगी। हालांकि एयरटेल ग्राहक इन मिनट का इस्तेमाल एयरटेल के नेटवर्क पर ही कर पाएंगे। मायएयरटेल ऐप के नए संस्करण में डिटो टीवी भी होगा जो कि 100 टीवी चैनल एयरटेल ग्राहकों को नि:शुल्क पेश करेगा।

इससे पहले रिलायंस जियो भी MyJio ऐप लेकर आया था। माय जियो ऐप में जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो म्यूजिक, जियो मैगजीन, जियो चैट, जियो क्लाउट, जियो मनी, जियो सिक्योरिटी और जियो नेट जैसी ऐप्स मौजूद हैं। जियो टीवी के जरिए आप लाइव टीवी का मजा ले सकते हैं।