Apple Watch Series 10 में कंपनी ने दिया स्लीप एपनिया का फीचर्स, जानें क्या है कीमत?

0
142

Apple का मेगा इवेंट ‘Its Glowtime’की शुरुआत में सबसे पहले Apple Watch Series 10 को पेश किया गया। एप्पल ने अपनी नई स्मार्टवॉच में इतने फीचर्स दिए हैं कि एक बार के लिए आप हैरान ही रह जाएंगे। कंपनी के अनुसार यह एप्पल की अब तक की सबसे पतली स्मार्टवॉच है।

Apple Watch Series 10 को कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले काफी वाइब्रेंट है जिसे आप तेज धूप में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल ने नई स्मार्टवॉच में पिछले स्मार्टवॉच की तुलना में कई सारे नए वॉच फेसेस दिए हैं। Apple Watch Series 10  को आप 50 मीटर तक गहरे पानी में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके साथ ही इसमें आपको सबसे तेज फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। एप्पल के मुताबिक नई स्मार्टवॉच को आप सिर्फ 30 मिनट के अंदर ही फुल चार्ज कर सकेंगे। कंपनी के अनुसार, Apple Watch Series 10 इस महीने के आखिर में 150 से ज्यादा देशों में स्लीप एपनिया डिटेक्शन के लिए सपोर्ट देगी। यह Apple Watch में आने वाला सबसे बड़ा फीचर है और यह लेटेस्ट मॉडल पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें: AI फीचर्स के साथ एपल iPhone 16 लॉन्च, जानें भारत में कितनी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

क्या है स्लीप एपनिया?
यह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जिसमें व्यक्ति नींद के दौरान बार-बार सांस लेना बंद कर देता है। इससे नींद खराब होती है और दिन में थकान, चिड़चिड़ापन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किए iPad Air और iPad Pro, जानिए कीमत और खूबियां

क्या है Apple Watch Series 10 कीमत
Apple Watch Series 10 की शुरुआती कीमत 399 रुपये यानी करीब 33,000 रुपये है। इसे GPS और LTE दो वर्जन में पेश किया गया है। एलटीई वर्जन की कीमत 499 डॉलर है। Apple Watch Ultra 2 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 67,000 रुपये है। वॉच की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। लेटेस्ट एप्पल स्मार्टवॉच में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ आपको स्ट्रैप चेंज करने का भी ऑप्शन मिलेगा।


Apple Watch Series 10 में एआई फीचर
Apple Watch Series 10  के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको लेटेस्ट S10 चिपसेट दिया है। इस चिपसेट में कंपनी ढेर सारे आर्टिफिशियल इंटेलिचेंज फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें यूजर्स को क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेगा। इस फीचर को आप स्क्रीन में डबल टैप करके इस्तेमाल कर पाएंगे। Apple Watch Series 10  को कंपनी ने WatchOS 11 के साथ पेश किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।