Apple Scary Fast Event: एपल का ऑनलाइन इवेंट ‘Scary Fast 2023’ काफी चर्चा में है। इस इवेंट में एपल ने M3 सीरीज की चिप और इससे लैस मैक डिवाइस लॉन्च किए। इन डिवाइसेज में मैकबुक प्रो 14, मैकबुक प्रो 16 और आईमैक शामिल है।
एपल की नई M3, M3 प्रो और M3 मैक्स चिप 3nm टेक्नोलॉजी पर बनाई गई है। M1 और M2 दोनों को उनके Pro और Max से कई महीने पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन एपल ने इस बार M3, M3 Pro और M3 Max को एक साथ लॉन्च किया है।
स्केरी फास्ट इवेंट में आया नया MacBook प्रो
नई M3 चिप वाले 14 इंच मैकबुक प्रो की शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपए है। वहीं M3 मैक्स चिप वाले मैकबुक प्रो की कीमत 3.19 लाख रुपए है। खास बात ये है कि इसमें 22 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं एपल ने फैन नॉइस को बिल्कुल कम करने का दावा किया है।
ये भी पढ़ें: Apple ने आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च किए, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ
बेस मॉडल दो थंडरबोल्ट या 4 यूएसबी पोर्ट के साथ आता है और इसे चार कलर ऑप्शन – गुलाबी, हरा, नीला और सिल्वर में खरीदा जा सकता है। 16 इंच के मैकबुक प्रो में M3 प्रो और M3 मैक्स चिप के साथ ही लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.49 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें: बेहतरीन पॉवरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Apple Watch, जानें क्या है खास और कीमत
एपल का ये भी दावा है कि M3 मैक्स चिप के साथ पेश किया मैकबुक प्रो इंटेल चिप से 11 गुना तेज है। ये डिवाइसेज अभी से ऑर्डर के लिए अवेलेबल हो गए हैं। 7 नवंबर से ये मिलने लगेंगे।
नई चिप की पेशकश
स्केरी फास्ट इवेंट में Apple ने जबरदस्त टेक्नोलॉजी वाले तीन चिप्स M3, M3 Pro और M3 Max की भी घोषणा की है। ऐपल ने कहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन GPU पहले से कहीं ज्यादा फास्ट और आसान होगी। आईमैक को M3 चिप के साथ पेश किया गया है। 250 GB स्टोरेज के साथ आने वाले शुरुआती वैरिएंट की कीमत 1.34 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें: मुंबई में भारत के पहले Apple स्टोर की शुरुआत, स्टोर की 5 बड़ी बातें जो आपको पता होनी चाहिए
M3 चिप्स 3-NM टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनी पहली पर्सनल कंप्यूटर चिप्स हैं। इन चिप्स में छोटी जगह में ज्यादा ट्रांजिस्टर पैक किए गए हैं, जिससे स्पीड और एफिशिएंसी सुधरी है। एपल की नई M3 फैमिली में नेक्स्ट-जेन GPU है। एपल का दावा है कि GPU तेज और ज्यादा एफिशिएंट है। फास्टर परफॉर्मेंस के लिए पहली बार डायनेमिक कैशिंग टेक्नोलॉजी पेश की है।
The new MacBook Pro. Now in Space Black. Supercharged by the M3 family of chips.
— Apple (@Apple) October 31, 2023
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।