Apple की फेस्टिव सेल शुरू, देखें कौन से डिवाइस पर कितना डिस्काउंट

एचडीएफसी बैंक के कार्ड से आईपैड प्रो और एयर मॉडल खरीदने पर 5,000 रुपये की छूट, टेंथ जनरेशन आईपैड (10th Gen iPad) पर 4,000 रुपये की छूट और नाइन्थ जनरेशनआईपैड (9th Gen iPad) पर 3,000 रुपये की छूट है

0
360

एपल की फेस्टिव सेल (Apple offer) 15 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इसमें कंपनी आईफोन, आईपैड, मैकबुक, एयरपॉड सहित अन्य डिवाइस खरीदने पर 10 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। अलग-अलग डिवाइस खरीदने पर अलग-अलग डिस्काउंट दिया जा रहा है।

आईफोन लवर्स ऐपल सेल के दौरान एचडीएफसी बैंक कार्ड के इस्तेमाल से आईफोन 15 प्रो की खरीदारी कर 6,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं और तो और इसी कार्ड से आईफोन 15 सीरीज पर 5,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसी तर्ज पर सेल में iPhone 14 सीरीज पर 4,000 रुपये और iPhone 13 सीरीज पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाया जा सकता हैं।

ग्राहकों को मैकबुक पर भी पैसे बचाने का मौका है। सेल के दौरान खरीदार एम2 मैकबुक एयर (M2 MacBook Air), मैकबुक प्रो (MacBook Pro) और मैक स्टूडियो (Mac Studio) पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा एम1 मैकबुक एयर (M1 MacBook Air) पर 8,000 रुपये की छूट और आईमैक 24-इंच (iMac 24-inch) व मैक मिनी पर 5,000 रुपये की छूट है।

एचडीएफसी बैंक के कार्ड से आईपैड प्रो और एयर मॉडल खरीदने पर 5,000 रुपये की छूट, टेंथ जनरेशन आईपैड (10th Gen iPad) पर 4,000 रुपये की छूट और नाइन्थ जनरेशनआईपैड (9th Gen iPad) पर 3,000 रुपये की छूट है। सेल में ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 (Apple Watch Ultra 2) और ऐपल वॉच सीरीज़ 9 (Apple Watch Series 9) भी क्रमशः 5,000 रुपये और 4,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं।

वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक के कार्ड से होमपॉड और एयरपॉड खरीदने पर 2,000 रुपये की इंटेंट डिस्काउंट मिल रहा है. ऐपल स्टोर से अन्य प्रोडक्ट खरीदने पर अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं।