26 फरवरी से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानि MWC 2017 इवेंट शुरू होने जा रहा है। इस दौरान कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने हैंडेसेट्स लॉन्च कर सकती हैं। MWC 2017 में Alcatel अपने 5 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। तो चलिए आपको बता दें कि Alcatel के स्मार्टफोन्स में क्या फीचर्स होंगे।
इन स्मार्टफोन्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की उम्मीद है। इनका कैमरा डुअल टोन LED फ्लैश से लैस होगा। यह फोन मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें Alcatel A सीरीज के स्मार्टफोन शामिल होंगे। हालांकि, कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। साथ ही इन स्मार्टफोन्स की कीमत क्या होगी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक ये फोन बजट फोन हो सकते हैं।
Alcatel के अलावा इस इवेंट में सोनी भी 5 ब्रांडेंड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वहीं, BlackBerry Mercury स्मार्टफोन भी इस इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ ही नोकिया इस इवेंट में अपने अगले एंड्रायड स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। वहीं, खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इस इवेंट में शामिल नहीं होगी।
- iBall ने लॉन्च किया टैबलेट, कीमत 8,999 रुपए
- 5000 से भी सस्ते हैं ये 4G स्मार्टफोन, जानिए इनमें और क्या है खास
- WhatsApp लाएगा नया फीचर, पलभर में ट्रैक कर सकेंगे दोस्तों को