Facebook पर नए तरीके से हो रही धोखाधड़ी, बरतें ये 4 सावधानी

फेसबुक के जरीए आपके अकाउंट की सेंधमारी की जारी है। हैकर्स आपके नाम की फेक आईडी बनाकर आपके दोस्तों से पैसे या निजी जानकारी आपके नाम पर मांग रहे हैं। इसका खुलासा सबसे पहले एक दिल्ली के पत्रकार ने किया था।

0
750

नई दिल्ली: फेसबुक अपनी सिक्योरिटी फीचर्स और यूजर्स के डाटा चोरी करने के मामले में काफी समय से सुर्खियों में है। अब खबर आई है कि फेसबुक के जरीए आपके अकाउंट की सेंधमारी की जारी है। हैकर्स आपके नाम की फेक आईडी बनाकर आपके दोस्तों से पैसे या निजी जानकारी आपके नाम पर मांग रहे हैं। इसका खुलासा सबसे पहले एक दिल्ली के पत्रकार ने किया था।

उन्होंने बताया था ‘मेरे दोस्त का फेसबुक अकांउट हैक किया गया। इसके बाद उस हैकर ने मुझे मेसेंजर पर मेसेज किया। हाय हैलो के बाद कहा कि मेरे इस नंबर पर वॉट्सऐप मेसेज करो। इसके बाद वॉट्सऐप पर बात की और कहा- तुम क्या मेरी एक हेल्प कर सकते हो? मेरा दोस्त ट्रैवलिंग कर रहा है, उसे कुछ पैसे चाहिए। मैं ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं कर पा रही हूं। तुम उसे पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दो। मैं लौटते हुए ऑफिस दे दूंगी।’

वहीं ऐसा ही केस दूसरा और आया है। जिसमें शिकार मास्टर शेफ ऑफ इंडिया शो के होस्ट और मैसिव रेस्ट्रॉन्ट के फाउंडर जोरावर कालरा हुए हैं। कालरा ने अपने अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि हैकर्स ने उनके नाम से फेक अकाउंट बनाकर उनके दोस्तों को मेसेज किया और उनसे पैसे मांगे। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की कि ‘फेसबुक’ ने उन्हें वॉट्सऐप पर नोटिफिकेशन भेजकर अपने प्रोफाइल पासवर्ड चेंज करने को कहा है। इन मामलों पर सूचना एवं प्रौद्यौगिकी मंत्रालय (आईटी) के सूत्रों ने बताया कि वह ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है और आगे जांच की जाएगी। यह एक गंभीर मुद्दा है और वह इस बारे में कंपनी से सफाई मांगेंगे।

इससे पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जहां पर हैकर किसी यूजर का अकाउंट हैक करके उसके दोस्तों को मेसेज भेजकर पैसे मांगते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में ऐसे कई केस हुए हैं। ऐसे ही एक केस में पीड़ित के साथ हजारों रुपये की धोखाधड़ी हुई थी।


इन टिप्स को फॉलो करें और होने वाली धोखाधड़ी से बचें…

दोस्त को वेरिफाई करें
अगर कोई दोस्त आपको पैसे के लिए मेसेज करता है तो सबसे पहले उसे कॉल करके बात करें और पुष्टि करें कि मेसेज उसी ने भेजा है। जब तक अच्छे से छानबीन न कर लें, कोई कदम ना उठाए।

ऐसे लिंक्स से रहे सावधान
ऐसे किसी भी लिंक पर कभी क्लिक न करें कि आप 10 साल बाद कैसे दिखेंगे या फिर किस ऐक्टर और ऐक्ट्रेस से शक्ल मिलती है। उन ऐप्स से हमेशा बचकर रहें जो आपके खास फ्रेंड्स, कौन होगा आपका पार्टनर या फिर कौन आपको सबसे ज्यादा पसंद करता है, जैसी जानकारियां देते हैं।

वॉट्सऐप पर भी रहें सतर्क
फेसबुक के अलावा वॉट्सऐप पर भी धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कभी भी वॉट्सऐप मेसेज में आए ऐसे लिंक पर क्लिक ना करें जो आपको कुछ फ्री दे रहा हो। आपको समझना जरूरी है आज की दुनिया में कोई भी चीज फ्री में नहीं है। इसलिए कैशबैक, या सरकारी लिंक आदि जो पैसों के लालच से आपके पास आते हैं उन्हें किल्क ना करें।

Login With Facebook परमिशन से बचें
कई बार कोई नया ऐप इंस्टॉल करने के बाद जब आप साइन अप करते हैं तो आपको मेल आईडी के अलावा Login with facebook का विकल्प भी दिखता है। जहां तक हो सके इस विकल्प से बचना चाहिए। ऐसी परमिशन देने से आपकी जानकारी थर्ड पार्टी ऐप्स के पास जा सकती है जो आपकी प्रिवेसी के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए किसी भी ऐप या वेबसाइट जो आपसे लॉगिन मांगे उसकी मांगे और शर्तें पहले पढ़ें और अपने विवेक का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं