न्यूयॉर्क: चार्जर का झंझट छोड़े अब आपका फोन मामूली से स्टीकर से चार्ज हो जाएगा। बदलती टेक्नोलॉजी के जरिए जल्द आपको वायरलेस चार्जिंग सुविधा दी जानें की प्लानिंग की जा रही। आपको बता दें वायरलेस चार्जर को फ्रांस के स्टार्ट-अप ने विकसित किया है। इसका नाम एनर्जीस्क्वेयर है।
एनर्जीस्क्वेयर में एक चार्जिग पैड और एक स्टीकर है, जिसे एक उपकरण के पीछे लगाया जाता है। स्टीकर माइक्रो-यूएसबी, यूएसबी-सी या लाइटिंनिंग के साथ दो इलेक्ट्रोड को समर्थन देता है। जिससे उपकरण चार्जिग पोर्ट से जुड़ा होता है। एक बार उपकरण के पैड पर रखे जाने के बाद चार्जिग शुरू हो जाती है।
स्टीकर की एक रुकावट यह है कि यह उपकरण की चार्जिग पोर्ट को रोक देता हैं और यदि आप उपकरण को सामान्य तरीके से चार्ज करना चाहते हैं तो स्टीकर को हटाने की जरूरत होती है। कंपनी ने इस दोष को स्वीकार किया है और वादा किया कि एडवांस्ड एडिशन में इसके पीछे तरफ एक पोर्ट शामिल होगा। एनर्जीस्क्वेयर की कीमत 89 डॉलर है। इसमें एक चार्जिंग पैड और पांच स्टीकर शामिल है। फिलहाल ये सुविधा एपल और आईफोन के लिए उपलब्ध है।
- साक्षी महाराज कोई संत नहीं बल्कि एक बुरा और आवारा आदमी है: लालू प्रसाद
- 10वीं और 12वीं के लिए सशस्त्र सीमा बल में 872 पदों पर वैकेंसी