करते हैं Free Wi Fi का इस्तेमाल तो चोरी हो सकता है आपका डेटा, जानिए कैसे

0
576

फ्री वाई की सुविधा देख आप तुंरत अपने फोन को कनेक्ट कर लेते है। लेकिन क्या आपको पता है इससे आपके डिवाइस को क्या खतरा होने वाला है। आपके डिवाइस में केवल वायरस ही नहीं बल्कि हैकर्स भी इसको नुकसान पहुंचा सकते है। जानिए 7 वाईफाई सिक्योरिटी खतरों के बारे में….

1. डिजिटल वायरस बड़ी ही आसानी से आपके कंप्यूटर या डिवाइस में घुस सकते हैं। Worms एक तरह के कंप्यूटर वायरस हैं जो आपकी डिवाइस को स्लो कर सकते हैं। अगर एक फ्री वाई-फाई डीटेल चुराने की मंशा से बनाया गया है, तो वह आपको एक अपडेट इन्स्टॉल करने के लिए कहेगा जिसे इन्स्टॉल करने पर हैकर को आपका सारा पर्सनल डेटा मिल जाएगा।

2. पब्लिक वाई-फाई या अनसिक्यॉर्ड नेटवर्क पर बैठकर शॉपिंग करना एक बहुत खतरों से भरा टास्क है। नकली वाईफाई एक्सेस प्वाइंट किसी भी वायरलैस डिवाइस के लिए खतरा हो सकता है। जैसे ही कोई यूजर अनसिक्योर बैंक या ईमेल अकाउंट ओपन करता है, हैकर पूरी टांजेक्शन कॉपी कर लेता है।

3. कई बार हैकर्स नकली नाम के वाईफाई नेटवर्क जैसे ‘free network’, ‘no password’ बना लेते हैं। इनका नाम पढ़कर यूजर्स काफी आकर्षित होते हैं और जैसे ही अपनी डिवाइस कनेक्ट करते हैं उनका सारा डेटा चोरी हो जाता है।

4. अपनी डिवाइस की सिक्योरिटी कभी भी कम ना होने दें, ऐसा करना हैकरों के लिए खुले निमंत्रण जैसा हो जाता है। हमेशा फोन या लैपटॉप में लेटेस्ट एंटी वायरस और लेटेस्ट ओपरेटिंग सिस्टम रखें।

5. पब्लिक वाई-फाई में पासवर्ड की कमी से आपका डेटा इन्टरसेप्ट करना दूसरों के लिए आसान हो जाता है। फ्री नेटवर्क्स से दूर रहना ही सबसे सुरक्षित है। हालांकि, अगर आपको यूज करना ही है, तो प्रोवाइडर से उसकी ऑथेंटिसिटी चेक कर लें, तभी पैसों का लेनदेन या ऑनलाइन शॉपिंग करें।