ये हैं 6GB रैम वाले बेहतर स्मार्टफोन्स

यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसे दो वेरिएंट 6GB रैम और 8GB रैम में उतारा गया है।

0
1048

नई दिल्ली: स्मार्टफोन्स बाजार में ग्राहकों की मांग ज्यादा रैम वाले फोन्स की तरह बढ़ी है। ऐसे में अब कंपनियां ज्यादा स्पेस के साथ बैटरी बैकअप पर भी काम कर रही है। अगर हम पिछले कुछ महीनों में बिके सबसे ज्यादा स्मार्टफोन की बात करें तो उनमें 6GB रैम वाले फोन ज्यादा। जिन्हें ग्राहकों की और से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है। चलिए डालते है एक नजर उन स्मार्टफोन्स पर…  

वनप्लस 5: यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसे दो वेरिएंट 6GB रैम और 8GB रैम में उतारा गया है। 6GB रैम मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 825 प्रोसेसर, 64GB इनबिल्ड स्टोरेज, 16MP+20MP रियर कैमरा, 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3300mah की बैटरी दी गई है।

HTC U11: यह स्मार्टफोन भी 6GB रैम से लैस है। इसे पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमत 51,990 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच QHD (2560×1440 पिक्सल) डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 128GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज, 12MP रियर कैमरा, 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3000mah की बैटरी लगाई गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस: सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 प्लस स्मार्टफोन को भारत में इसी साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया था। उस समय इसे 4GB रैम के साथ उतारा था जिसकी कीमत 64,900 रुपये थी। जून महीने में कंपनी ने इसका 6GB वर्जन लॉन्च किया जिसकी कीमत 74,900 रुपये है। इसमें 6.2 इंच क्वाड एचडी+ (2960X1440) डिसप्ले, ऑक्टा कोर फिक्सिनोस प्रोसेसर, 12MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 3500mah की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें: रेलवे ने किया Saarthi एप लॉन्च, पैसेंजर्स को मिलेंगी सारी सुविधाएं

हॉनर 8 प्रो: हॉनर 8 प्रो को कंपनी ने इसी महीने के शुरुआत में लॉन्च किया था। 6GB रैम से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 5.7 इंच QHD डिसप्ले, किरिन 960 प्रोसेसर, 128GB एक्सपैडैबल स्टोरेज, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट, 12MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा और 4000mah की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें: डिजिटल फ्रॉड होने पर अब बैंक लौटाएगा पैसा, ध्यान रखें ये नियम

सैमसंग का गैलेक्सी सी9 प्रो: सैमसंग का गैलेक्सी सी9 प्रो सैमसंग ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 6GB रैम दिया गया था। भारत में इसे 39,900 रुपये की कीमत में जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया था। इसमें 6 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर, 16MP फ्रंट और रियर कैमरा और 4000mah बैटरी दी गई है।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)