जब हो ऑफिस की ज्यादा टेंशन, तो काम आएंगे ये चार ऐप

0
475

बदलती लाइफस्टाइल के कारण हमारा बहुत कुछ पीछे छुट जाता है। या फिर आसान से शब्दों में कहें तो आपके वर्कप्लेस की टेंशन आपके डेली रूटिन को खराब कर देती है। कभी कुछ करना याद रहता है तो कभी कुछ भूल भी जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन चार गैजेट्स के बारें में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप काफी सारी टेंशन्स से छुट्टी पा लेंगे।

पढ़िए इन ऐप्स के बारें…

RedSome-Blinkist-An-App-For-Life-Long-Learning-Featured-copy

ब्लिंकिस्ट(Blinkist): किताबें पढ़ने का शौक है और जानकारियां जुटाते रहना है वो भी कुछ 15-20 मिनिट के रीडिंग सेशन से तो ये एप देख सकते हैं। प्रोफेशनल स्किल्स बढ़ाने के लिए बेस्ट नॉन-फिक्शनल बुक्स की समरी यहां उपलब्ध है। लेटेस्ट ट्रेंड और आइडियाज इसमें अपडेट होते रहते हैं। पहले ट्रायल वर्जन है, पसंद आए तो ज्यादा के लिए पेड वर्जन भी है।

ये भी पढ़ें:  इन 3 तरीकों से जानें अनजान ईमेल भेजने वाले की लोकेशन

2nd line

सेकंडलाइन (2nd Line): एपयू.एस या कनाडा का फोन नंबर आपको देती है। स्मार्टफोन या टैबलेट पर बिज़नेस फोन की तरह नंबर देती है। यू.एस या कनाडा में फोन और टेक्स्ट मैसेज करते रहते हैं या इंटरनैशनल कॉल सस्ते में करना है तो ये सब इस एप से संभव है। फ्री में अनलिमिटेड टेक्स्ट मैसेज और कालिंग मिलती है।

ये भी पढ़ें: Jio यूजर्स जीत सकते हैं Dastun कार, बस देर रात करना होगा ये काम

app

हैबिट ट्रैकर (Habit Tracker): रोज़मर्राकी आदतें और रूटीन सुधारने के लिए इस एप की मदद ले सकते हैं। आपको खुद ही शेड्यूल बनाना है और तय करना है कि कब क्या करना है। इसके बाद फीड करते जाएं कि जो आपने तय किया उसको फॉलो किया भी है या नहीं। मोटिवेशनल इमेजेस के जरिए ये आपको आपका रुटीन याद दिलाती रहेगी। ये खुद से मुकाबला करने जैसा ही है। बार-बार एप के इस्तेमाल से रुटीन बन ही जाता है।

ये भी पढ़ें: फेसबुक-ट्विटर पर इन 7 चीजों का नहीं रखा ध्यान, तो खुल जाएगी आपकी पोल

ये भी पढ़ें: इन 12 बेहतरीन मैसेज के साथ अपने दोस्तों को करें ईद मुबारक

Water-drinking-reminder

वॉटरड्रिंक रिमाइंडर (Water Drink Reminder): क्या आप शरीर की जरूरत जितना पानी पीते हैं ? अगर भूल जाते हैं तो आपको जरूरत होगी कि कोई याद दिलाता रहे। ये एप बहुत मदद करेगी। बस अपना वजन एप में डालिए और ये बताएगी कि आपके शरीर को रोज़ कितने पानी की जरूरत है। शेड्यूल के अनुसार रिमाइंडर मिलता रहेगा। ट्रैक करते रहिए कितना पानी पिया। इसमें गूगल फिट का भी सपोर्ट है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)