22 साल के जावेद ने पकड़ी ‘नरेन्द्र मोदी ऐप’ की बड़ी खामी

0
480

डिजिटल इंडिया के तहत 22 साल के जावेद ने हाल ही में नरेन्द्र मोदी एप की कुछ कमियां बताते हुए दावा किया है कि इस ऐप को वह हैक कर सकता है। युवक ने कहा है कि इस एप की कमियों की वजह से सात लाख यूजर्स की जानकारी सार्वजनिक होने का खतरा था। हालांकि बाद में जावेद नामक इस युवक ने ट्वीट किया कि ऐप से जुड़ी खामियों को पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है।

योर स्टोरी नामक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, जावेद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ऐप की सिक्यॉरिटी ऐसी नहीं थी जो क‍ि उन यूजर्स के डाटा की रक्षा कर सके जि‍न्‍होंने यह ऐप डाउनलोड और इंस्‍टॉल कि‍या है। जावेद ने यह भी कहा क‍ि इसके पीछे उनकी कोई दुर्भावनापूर्ण मंशा नहीं थी और वह केवल ऐप को मैनेज करने वाली टीम के सामने ऐप्‍ल‍िकेशन के जोखि‍म उजागर करना चाहते थे।

इस बारे में योर स्टोरी वेबसाइट को बीजेपी के सूचना एवं तकनीकी के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने बताया, ‘इस ऐप में कोई निजी या संवेदनशील डेटा नहीं है। ऐप यूजर की जानकारी ऐनक्रिप्टेड मोड पर होती है। हम जावेद खत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं कि डिवेलपर ने ऐप की सुरक्षा पर बहुत ध्यान दिया है।’

वहीं जावेद ने भी ऐप को मैनेज करने वाली टीम को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, ‘सभी खामियों को दुरुस्त कर दिया गया है। मैं उनके साथ संपर्क में हूं।’ जावेद ने यह भी कहा कि उन्होंने नरेन्द्र मोदी ऐप को हैक नहीं किया था बल्कि वह सुरक्षा की दृष्टि से कुछ विषयों की ओर ध्यान आकर्षित करवाना चाहते थे। आपको बता दें कि यह भारत सरकार का आधि‍कार‍िक ऐप नहीं है।