Porsche 911 Carrera 4 GTS: 3 सेकेंड में 100 की रफ्तार, जानें कीमत और फीचर्स

0
282

जर्मन ऑटोमेकर मशहूर पोर्शे ने भारतीय बाजार में दो कार- Porsche 911 Carrera 4 GTS और Porsche 911 Carrera को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि कैरेरा 4 GTS हाइब्रिड 3 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इन दोनों मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इनकी डिलीवरी 2024 के आखिर तक मिलना शुरू होगी। इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। पोर्श 911 का मुकाबला फेरारी 296 GTB और एमसीलारेन अर्टुरा से रहेगा।

अब भारत में पोर्श कैरेरा 911 को 1.99 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, पोर्श कैरेरा 4 GTS की कीमत 2.75 करोड़ रुपए रखी गई है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, पैन इंडिया हैं। अब अगर पोर्श 911 कैरेरा और 911 कैरेरा 4 GTS इनको खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इनके बारें सारी जानकारी बढ़ लें।

ये भी पढ़ें: Bank Holidays 2024: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

पोर्श 911 कैरेरा और 911 कैरेरा 4 GTS हाइब्रिड स्पेसिफिकेशंस
केबिन में अब फुल डिजिटल 12.6-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, और 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्टैंडर्ड कैरेरा में 15वॉट वायरलेस फोन चार्जिंग, हाई-पावर यूएसबी-सी पीडी पोर्ट, और स्टीयरिंग व्हील पर ड्राइव मोड स्विच भी दिया गया है। वहीं जीटीएस में सीटों पर जीटीएस बैजिंग के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर और अन्य जीटीएस स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल रिद्धिमा पंडित से करेंगे शादी? देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें: इस कंपनी ने लॉन्च किए फ्री Netflix वाले दो नए प्लान्स, जल्दी लें ऑफर का फायदा

इन दोनों मॉडल्स में अब नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइटें दी गई है। जीटीएस में बड़ा लोअर एयर इनटेक, 10 एक्टिव एयर फ्लैप और लाइसेंस प्लेट के नीचे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सेंसर भी दिया गया है। पीछे की तरफ नए कनेक्टेड टेल लैंप्स दिए गए हैं जिस पर पोर्श बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा यहां पर नई ग्रिल और एडजस्टेबल रियर स्पॉइलर भी दिया गया है। 911 कैरेरा 4 जीटीएस में स्टैंडर्ड स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।