क्या आप ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर हैं, या फिर आपका कोई दोस्त..तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेटिंग ऐप्स (iphone dating apps) ने यूजर्स के प्राइवेट फोटोज और मैसेज को लीक कर दिया है। अगर आप भी डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधानी बरतनी होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये डेटा iPhone यूज़र्स के चुराए गए हैं जिन्हें आमतौर पर अपने डेटा की सुरक्षा को लेकर ज्यादा भरोसा रहता है। रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर लगभग 15 लाख फोटोज लीक हुईं हैं जिनमें यूजर्स द्वारा चैट में भेजी गई तस्वीरें, डिलीट की गई फोटोज, प्रोफाइल फोटोजऔर वेरिफिकेशन के लिए अपलोड की गई ईमेज शामिल हैं।
Cybernews ने किया खुलासा
Cybernews की रिसर्चर पॉलिना ओकुनाइटे के अनुसार, M.A.D Mobile Apps Developers Limited की पांच iOS डेटिंग ऐप्स के कोड में सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां (जैसे पासवर्ड, API कीज और एन्क्रिप्शन कीज) सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थीं। इन ‘सीक्रेट्स’ की मदद से कोई भी Google Cloud Storage में स्टोर की गई यूजर्स की प्राइवेट फोटोज तक पहुंच सकता था।
किन डेटिंग ऐप्स से लीक हुई तस्वीरें और मैसेज
- BDSM People
- Brish
- Chica
- Pink
- Translate
BDSM People ऐप से लीक हुए डेटा की संख्या करीब 16 लाख हैं। इसमें 5.41 लाख चैट में भेजी गईं या अपलोड की गई तस्वीरें, 18,000 मॉडरेटर्स द्वारा हटाई गई तस्वीरें, 2.7 लाख प्रोफाइल फोटोज, 90,000 चैट फोटोज, 65,000 ब्लर की गईं इमेज और 28,000 वेरिफिकेशन फोटोज शामिल हैं।
वहीं, Chica ऐप की बात करें तो इस ऐप से 2200 चैट फोटोज, 11000 पोस्ट की गईं तस्वीरें, 4,700 हटाई गईं फोटो, 94,000 प्रोफाइल फोटोज और 23000 वेरिफिकेशन इमेजेज शामिल है। रिसर्चर्स ने बताया कि LGBTQ+ समुदाय के तीन ऐप्स से भी संवेदनशील डेटा लीक हुआ है जिससे प्राइवेसी को भारी खतरा पहुंचा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।