दिलेर मेहंदी की दमदार आवाज में रिलीज हुआ विश्व कप 2019 का एंथम सॉन्ग, यहां देखें Video

6839
57462

‘वर्ल्डवाइड ये नारा है वर्ल्ड कप हमारा है’ पंजाबी सिंगर दिलेर मेहंदी की आवाज में गाया ये गाना इंटरनेट पर छा गया है। इस गाने 27 मई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस गाने को अबतक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। दरअसल ये गाना कल यानी 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के लिए स्पेशल तैयार किया गया है।

इससे पहले वर्ल्डकप के लिए एक इंटरनेशनल गाना रिलीज हुआ था। जिससे लॉरेन और रूडिमेंटल ने गाया था। इस गाने को भी भारत में कुछ ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। ‘वर्ल्डवाइड ये नारा है वर्ल्ड कप हमारा है’ गाने में जमकर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी गई और दुआ की है कि विराट कोहली और धोनी एक बार फिर मिलकर देश में वर्ल्डकप लेकर आएंगे। आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप 2019 की मोस्टफेवरेट टीम में से एक मानी गई है।

तो कल शुरू होने वाले मैच के लिए आप भी तैयार हो जाइए। 30 मई को सबसे पहला मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत का पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ है और फिर 16 जून को पाकिस्तान के साथ। पाकिस्तान वर्सेज भारत के मैच पर एकबार फिर दुनिया भर की नजर होगी। क्योंकि ये मैच कितना दिलचस्प होगा ये आप भारत-पाकिस्तान के पिछले दिनों हुए विवादों से समझ सकते हैं। तो अभी के लिए आप भी सुनिए दिलेर मेहंदी की आवाज में ये दमदार गाना….

ये भी पढ़ें:
इन 4 कारणों से भारत में रोजाना महिलाओं के साथ होती है घरेलू हिंसा, ऑक्सफेम इंडिया ने किया खुलासा
दादा के निधन के अगले ही दिन सलून जाने पर ट्रोल हुईं अजय देवगन की बेटी, देखें तस्वीरें
बैटिंग करते हुए धोनी ने की बांग्लादेश की फिल्डिंग सेट, तो Viral हुआ ऐसा Video
सॉरी मोदी जी, शपथग्रहण में नहीं आऊंगी, ट्विटर पर बताया आखिरी वक्त पर यू-टर्न लेने कारण

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here