अपने बच्चे को रोता हुआ सुनकर, चार घण्टे से मृत पड़ी माँ हुई जिंदा, देखें वीडियो

0
1505

वायरल वीडियो: एक सतयुग था जब सती सावित्री अपने पति को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाई थी और अब एक नवजात बच्चें ने अपनी मां को मौत के मुंह से निकाल लिया। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में दिखाया गया है कि 4 घंटे से मृत पड़ी माँ, अपने बच्चे को रोता हुआ सुनकर वापस ज़िंदा हो गई। आपको बता दें ये वीडियो हांगकांग का है। जिसे साल 2014 में शूट किया गया था।

देखिए वीडियो:

Note: पंचदूत इस वीडियो की पुष्ठि नहीं करता..