लंगूर से बस चलवाना ड्राइवर को ऐसे पड़ा मंहगा, देखिए ये Viral वीडियो

वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर मालूम चला कि ये कारनामा कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्पोरेशन कंपनी का है। जहां कार्यरत एक ड्राइवर ने लंगूर के साथ मिलकर ये कारनामा किया है।

0
787

सोशल मीडिया से: आपने लंगूर को मस्ती-उछाल मारते हुए कई बार देखा होगा लेकिन आज जो हम वीडियो के माध्यम से आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें मजा भले आपको आए लेकिन ये कारनामा काफी मंहगा पड़ सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक लंगूर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सवारियों से भरी बस चलाता नजर आ रहा है।

बता दें इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्पोरेशन ने सख्त कार्रवाई की है। केएसआरटीसी ने इस हरकत को ड्राइवर की लापरवाही माना है। मामले में कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।

वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर मालूम चला कि ये कारनामा कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्पोरेशन कंपनी का है। जहां कार्यरत एक ड्राइवर ने लंगूर के साथ मिलकर ये कारनामा किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कर्नाटक स्टेट बस के ड्राइवर ने लंगूर को बस की स्टीयरिंग व्हील पर बैठा रखा है।

ड्राइवर लंगूर को स्टीयरिंग पर बैठाकर बस ड्राइव कर रहा है। वीडियो में साफ तौर पर ड्राइवर की लापरवाही भी नजर आ रही है, उसने स्टीयरिंग का कंट्रोल भी लंगूर के हाथों में दे दिया। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्पोरेशन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।

इस वीडियो को बस में मौजूद एक यात्री द्वारा बनाया गया जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाला गया है। जब से ये वीडियो सामने आया है लोगों की इसपर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलनी प्राप्त हुई है। जहां कुछ लोग ड्राइवर की इस नासमझी की आलोचना कर रहे हैं वहीं कई लोगों ने इस वीडियो का मजा भी उठाया।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लंगूर ने अपने दोनों हाथों से स्टीयरिंग व्हील का पकड़ रखा है और वो उसे घुमा रहा है। जबकि ड्राइविंग सीट पर बैठा ड्राइवर लंगूर की इस हरकत को देखकर मुस्कुरा रहा है। ड्राइवर का नाम प्रकाश बताया जा रहा है और ये वीडियो 1 अक्टूबर के आसपास का माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं