सोशल मीडिया से: आपने लंगूर को मस्ती-उछाल मारते हुए कई बार देखा होगा लेकिन आज जो हम वीडियो के माध्यम से आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें मजा भले आपको आए लेकिन ये कारनामा काफी मंहगा पड़ सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक लंगूर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सवारियों से भरी बस चलाता नजर आ रहा है।
बता दें इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्पोरेशन ने सख्त कार्रवाई की है। केएसआरटीसी ने इस हरकत को ड्राइवर की लापरवाही माना है। मामले में कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर मालूम चला कि ये कारनामा कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्पोरेशन कंपनी का है। जहां कार्यरत एक ड्राइवर ने लंगूर के साथ मिलकर ये कारनामा किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कर्नाटक स्टेट बस के ड्राइवर ने लंगूर को बस की स्टीयरिंग व्हील पर बैठा रखा है।
ड्राइवर लंगूर को स्टीयरिंग पर बैठाकर बस ड्राइव कर रहा है। वीडियो में साफ तौर पर ड्राइवर की लापरवाही भी नजर आ रही है, उसने स्टीयरिंग का कंट्रोल भी लंगूर के हाथों में दे दिया। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्पोरेशन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस वीडियो को बस में मौजूद एक यात्री द्वारा बनाया गया जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाला गया है। जब से ये वीडियो सामने आया है लोगों की इसपर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलनी प्राप्त हुई है। जहां कुछ लोग ड्राइवर की इस नासमझी की आलोचना कर रहे हैं वहीं कई लोगों ने इस वीडियो का मजा भी उठाया।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लंगूर ने अपने दोनों हाथों से स्टीयरिंग व्हील का पकड़ रखा है और वो उसे घुमा रहा है। जबकि ड्राइविंग सीट पर बैठा ड्राइवर लंगूर की इस हरकत को देखकर मुस्कुरा रहा है। ड्राइवर का नाम प्रकाश बताया जा रहा है और ये वीडियो 1 अक्टूबर के आसपास का माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
- इस स्कूल में ‘भारत माता की जय’ बोलने पर मिलती है कठोर सजा !
- प्रियंका चोपड़ा निक के साथ इस खूबसूरत महल में लेगी सात फेरे, देखें तस्वीरें
- रेपिस्ट बाबा राम रहीम को मिली जमानत, जानिए अब आगे क्या?
- राजस्थान सरकार में निकली महिलाओं के लिए नौकरी, ऐसे करें आवेदन
- Facebook पर नए तरीके से हो रही धोखाधड़ी, बरतें ये 4 सावधानी
- अनुष्का शर्मा की वजह से टीम से बाहर हुए शिखर धवन, WhatsApp पर बताया विवाद का कारण
- पेट्रोल-डीजल पर केंद्र ने दी राहत, इन पांच राज्यों में सस्ता हो जाएगा पेट्रोल भरवाना
- The Journey Of Karma: शक्ति कपूर के साथ न्यूड हुई पूनम पांडेय, देखें वीडियो
- जानिए क्या है S-400, जिसके नाम से पाकिस्तान और चीन में मची सनसनी!
- स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर्स, बस करना होगा इस तारीख तक इंतजार
- लॉन्च हुआ पांच कैमरे वाला LG V40 ThinQ, जानिए कीमत और फीचर्स
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं